May 10, 2024
20231112 103055

MP Election 2023: बीजेपी ने जारी किया अपना ग्यारंटी सहित MP का संकल्प पत्र, देखे एक नजर में

MP Election 2023: बीजेपी ने जारी किया अपना ग्यारंटी सहित MP का संकल्प पत्र, देखे एक नजर में, मध्यप्रदेश में इस समय सियासी राजनीती काफी जोरो से चल रही है और एक तरह कांग्रेस ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है तो वही दूसरी तरह बीजेपी ने भी 11 नवम्बर को अपना संकल्प पत्र जारी किया गया है इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आदि सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे है।

यह भी देखे:- MP Election 2023: चुनाव से पहले 1 करोड़ रूपए की अंग्रेजी शराब जब्त, सांईखेड़ा पुलिस को मिली कामयाबी हुई सक्रीय

इस संकल्प पत्र में गरीब कल्याण पर काफी अधिक फोकस किया गया है इसका पूरी तरह से रोडमेप जारी किया गया है इसके साथ ही और भी कई तरह के योजनाओ को देखा जा रहा हैबाईए देखते है एक नजर में।

यह भी देखे:- MP Election 2023: मध्य प्रदेश पहुंचीं डिंपल यादव ने प्रचार में दिखाया

20231112 103055

बीजेपी के संकल्प पत्र की प्रमुख घोषणा एक नजर में 

  • गेहूं का समर्थन मूल्य 2,700 रुपए
  • धान का समर्थन मूल्य 3,100 रुपए
  • दिव्यांग, बुजुर्गों को पेंशन 1,500 रुपए मासिक
  • तेंदूपत्ता मजदूरी 4,000 रुपए प्रति मानक बोरा
  • अटल ज्योति योजना में सभी को 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली
  • बुंदेलखंड, विंध्य व महाकौशल में विकास बोर्ड की स्थापना
  • ग्वालियर, जबलपुर में भी मेट्रो ट्रेन
  • कारीगरों को 15 हजार रुपए की वित्तीय सहायता, रुपए 500 का दैनिक भुगतान
  • असं​गठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनेंगे, 5 लाख तक का इलाज मुफ्त
  •  सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के पहले पौष्टिक नाश्ता
  •  गरीब बच्चों को 12वीं तक मुफ्त शिक्षा
  • संभाग मुख्यालयों में आईआईटी व एम्स की तर्ज पर संस्थानों की स्थापना
  •  प्रत्येक परिवार में एक को रोजगार या स्वरोजगार 
  • लाड़ली बहनों को पक्के आवास
  • पीडीएस में गेहूं,चावल के अलावा दाल, सरसों तेल व शक्कर भी मिलेगी
  • आवासहीनों के लिए मुख्यमंत्री जन आवास योजना
  • पंद्रह लाख महिलाओं को लखपति योजना में कौशल प्रशिक्षण
  • लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को कुल दो लाख रुपए 
  • पीएम उज्जवला व लाड़ली बहना योजना में 450 रुपए में गैस सिलेंडर
  • सभी बेटियों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा
  • जारी रहेंगे किसान सम्मान निधि के 12 हजार रुपए
  • सभी 89 आदिवासी विकास खंडों में एकलव्य स्कूल खुलेंगे व 3800 शिक्षकों की होगी भर्ती
  • मंडला, खरगोन, धार, बालाघाट व सीधी में भी खुलेंगे मेडिकल कॉलेज
  • जनजातीय श्रद्धा, पूजा स्थलों के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए का रहेगा बजट
  • आदिवासियों के सशक्तिकरण पर अगले 5 साल में 3 लाख करोड़ का व्यय
  • प्रत्येक जिले में एक स्पोर्टस काम्पलेक्स
  • हर जिले में ​नर्सिंग कॉलेज, डॉक्टर, नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों की शीघ्र पूर्ति
  • छह नए एक्सप्रेस वे व 80 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण, वंदेभारत, वंदे मेट्रो ट्रेनों का संचालन
  • रीवा, शहडोल एवं सिंगरौली में हवाई अड्डे
  • दस नए एमएसएमई क्लस्टर के साथ 5,000 करोड़ का निवेश, न्यूनतम दर पर ऋण 
  • भोपाल में राष्ट्रीय रक्षा विवि की स्थापना
  • तेरह धार्मिक व सांस्कृतिक लोकों का निर्माण, प्रमुख ​शक्तिपीठों का नवीनीकरण व रखरखाव
  • नर्मदा, शिप्रा व ताप्ती के घाटों का नवीनीकरण
  • दो लाख युवाओं का पर्यटन क्षेत्र में रोजगार,स्वरोजगार के अवसर

MP Assembly Election 2023: बीजेपी ने जारी किया अपना ग्यारंटी सहित MP का संकल्प पत्र, देखे एक नजर में

MP Election 2023: बीजेपी ने जारी किया अपना ग्यारंटी सहित MP का संकल्प पत्र, देखे एक नजर में

MP Election 2023: बीजेपी ने जारी किया अपना ग्यारंटी सहित MP का संकल्प पत्र, देखे एक नजर में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी! The Archies के प्रीमियर में फैमिली संग ट्विनिंग करके पहुंचे Shah Rukh Khan, मरून बॉडीकोन ड्रेस में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार CID ही नहीं बल्कि इन शोज में भी नजर आए दिनेश फडनिस, आमिर खान और ऋतिक रोशन संग भी किया काम, ऐसा रहा एक्टर का करियर