December 3, 2023
images 1 3

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में 20 साल से इस दिन बजता है इलेक्शन बिगुल ,जाने 2023 के इलेक्शन की डिटेल

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में 20 साल से इस दिन बजता है इलेक्शन बिगुल ,जाने 2023 के इलेक्शन की डिटेल ,अनुपम राजन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने हमे बताया की ,4 अक्टूबर को प्रदेश के सारे 64 हजार 523 मतदान केन्द्रो पर बीएलओ द्वारा मतदाताओं की सूची देखि जाएगी।

यह भी देखे:-Suzlon Energy: Suzlon Energy निवेशकों के लिए खुशखबरी! मात्र 3 साल में यह शेयर पैसे बड़ा 7 गुना,

MP इलेक्शन 2023 न्यूज़

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बारे में हम बात करे तो पिछले 20 सालो में अब तक 4 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के में चुनावी बिगुल किया जाता है ,विधानसभा चुनाव इस बार 4 अक्टूबर को मतदाता की सूची की अंतिम प्रकाशन है। विधानसभा चुनाव के बारे में हम मतदाता सूचि की लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर है , चुनाव को पुरे प्रदेश में एक ही चरण में करने की कोशिश कर रहे हैं भारत निर्वाचन आयोग 4 अक्टूबर के बाद कभी भी इन पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान कर सकते है जैसे मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ आदि। 2018 के विधानसभा चुनाव में चुनाव की अंतिम 6 अक्टूबर को ऐलान किया गया था ,

यह भी देखे:-Nagpur: ऑटो चलाने वाले युवक ने प्रेम में मिले धोखे से फुटाला तालाब में दी जान

चुनाव की घोषणा कब हुई

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पिछले 20 साल की बात करे तो 2003 में हुए चुनाव के चुनावी आयोग 12 अक्टूबर को अंतिम सुचना जारी की था। व्ही हम 2008 की बात करे तो 14 अक्टूबर ,और 2013 में 4 अक्टूबर ,2013 में 6 अक्टूबर को घोषणा कर दी गयी थी ,इस बार यही आस लगा रहे की 4 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बिच में कभी भी चुनाव का ऐलान किया जा सकता है

2 अगस्त से 11 सितम्बर तक हुए थे काम

जिलास्तर पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रिय राजनितिक दलों के साथ बैठक होने वाली है और उन्हें मतदाता की सूचि एवं एक सीडी भी उपलब्ध कराई जाएगी इस बारे में समस्त कलेक्टर और जिला निर्वाचन लोगो को भी निर्देश जारी कर दिए जायेगे मध्य प्रदेश में मतदाता सूचि में नाम जोड़ने व् हटाने के लिए 2 अगस्त से 11 सितम्बर तक काम किया गया था ,सूचि में नाम जोड़ने व् हटाने या संशोधित करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से लिया गया था। अनुपम राजन ने बताया की ,

यह भी देखे:-Bihar Caste Survey Report: जातीय जनगणना को लेकर मायावती ने योगी सरकार पर साधा निसाना, कर दी ये मांग

4 अक्टूबर को फोटो निर्वाचक नामावली की अंतिम सूचि मतदान केंद्र और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में देखी जा सकती है ,2 अगस्त से 11 सितम्बर के बिच 41 लाख 22 हजार से ज्यादा लोगो के आवेदन मतदाता सूचि में नाम जोड़ने ,हटाने और नाम में संशोधित के सम्बन्ध में आय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Duck Farming: कैसे बत्तख पालकर कमा सकते हैं मोटा पैसा, ये रहा पूरा बिजनेस प्लान Ranbir Kapoor से Bobby Deol तक, उम्र बढ़ने के साथ और ज्यादा हैंडसम होते जा रहे हैं ये स्टार्स, लुक्स पर फिदा हो रही लड़कियां Best Mileage Scooters: माइलेज के मामले में अच्छे हैं ये स्कूटर्स, खरीदने का मन है तो बेझिझक घर ले आइये! MS Dhoni brings home a new AMG G63 worth Rs 3.30 crore Exit Poll Results 2023: मध्य प्रदेश-राजस्थान समेत 5 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? कहां फंसेगा पेंच, ये रहे आंकड़े