MP Mantrimandal : बैतूल जिले से कौन बनेंगा मंत्री, मंत्री बन्ने की लिस्ट में यह है सबसे आगे। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री बन्ने के बाद अब प्रदेश के सभी विधानसभा में अपने अपने नेता को मंत्री बनते देखना चाहते है लेकिन आखिर कौन मंत्री बनेगा इसके उप्पर अभी सस्पेंस बाकि है इसमें दूसरी बार विधायक बने उम्मीदवार का भी नंबर लग सकता है जैसे जो सीएम की लिस्ट में आगे थे उनका नंबर नही लगा ऐसे ही कुछ समीकरण के जरिये कैबिनेट मंत्री (MP Cabinet) बन्ने वालो के आखिर कौन से नाम सामने आ जाये इसका भी अभी अनुमान नही लगाया जा सकता है। आइये देखते है बैतूल जिले के इन विधायको के बारे में।
यह भी देखे:- मध्यप्रदेश के अब तक यह रहे मुख्यमंत्री, मोहन यादव (Mohan Yadav) होंगे 19 वें सीएम।
MP Mantrimandal के लिस्ट में यह विधायक है सबसे आगे।
मुख्यमंत्री बन्ने के बाद अब सभी लोगो की नजर मंत्रिमंडल पर है लेकिन इसका भी सस्पेंस काफी जोरो पर बैतूल जिले में 5 विधानसभा आती है जिसमे सभी नेता काफी दबंग नेताओ की लिस्ट में आते है कई बार विधायक रह चुके है पार्टी के लिए कई सारे पदों पर भी रहकर अपनी भूमिका निभाई है क्षेत्र के विकास कार्यो ने भी कई तरह की भूमिका निभाई है। जिसके चलते अब अपने अपने विधायक को मंत्री बनते हुए देखना चाहते है।
बैतूल विधायक हेमन्त खंडेलवाल इस लिस्ट में सबसे आगे है वह सांसद भी रह चुके है अब विधायक बनते हुए उन्हें चाहने वालो में मंत्री बनते हुए देखने की इच्छा है लेकिन अब देखना यह है की संघठन आखिर उन्हें यह मौका देता है या नही। श्री खंडेलवाल ने पार्टी के कई सारे पदों पर रहकर कार्य किये हैजिससे पार्टी में उनकी एक अच्छी पकड़ बताई जाती है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});दूसरे नंबर पर है मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख इन्होंने भी पार्टी के लिए कई सारे पदों पर रहकर कार्य किये है इन्होंने कांग्रेस के दो दबंग कैबिनेट मंत्रियो को हराया है इनके समर्थको द्वारा इन्हें विकाश पुरुष के नाम से भी पहचान जाता है साफ छवि होने के चलते इन्हें भी कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है संघ में अच्छी पकड़ है और संघ के चलते उन्हें टिकट भी मिलते रही है। लेकिन अब देखना यह है की इन्हें मंत्री बनाया जा सकता है या नही।
तीसरे नंबर पर है भैसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान यह भी कई बार विधायक रह चुके है भैसदेही क्षेत्र में इनकी अच्छी पकड़ बताई जाती है यह भी पार्टी के लिए कई सारे पदों पर रहकर कार्य किया है और देखना यह है की अब इन्हें भी मंत्री बनाया जाता है या नही।
1 thought on “MP Mantrimandal : बैतूल जिले से कौन बनेंगा मंत्री, मंत्री बन्ने की लिस्ट में यह है सबसे आगे।”