May 3, 2024
410551960 322699747237858 5190664902119018796 n.heic

MP Assembly News: 19वें मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव ने और डिप्टी सीएम ने भी करी शपथ ग्रहण, 10 मिनट तक चला कार्यक्रम, मामा मामा के लगे नारे।

MP Assembly News: 19वें मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव (Mohan Yadav) ने और डिप्टी सीएम ने भी करी शपथ ग्रहण, 10 मिनट तक चला कार्यक्रम, मामा मामा के लगे नारे। मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव का नाम सामने आया जिसके बाद आज उन्होंने 13 दिसम्बर को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 19 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की यह कार्यक्रम 10 मिनट तक चला राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने शपथ ग्रहण करवाई।

यह भी देखे:- मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla) का ऐसे शुरू हुआ था राजनितिक करियर, यह रही है सबसे बड़ी उपलब्धि

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा समेत 11 राज्यों के मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे है इतना ही नही इस कार्यक्रम के लिए 3 स्टेज बने हुए थे जिसमे एक पर साधू संत लोग बैठे थे। शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री उज्जैन जाकर बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे जिसके बाद आज शाम को कैबिनेट की पहली बैठक भी लेंगे।

MP Assembly News: 19वें मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव ने और डिप्टी सीएम ने भी करी शपथ ग्रहण, 10 मिनट तक चला कार्यक्रम, मामा मामा के लगे नारे।

शपथ लेने से पहले मोहन यादव ने कहा, ‘सभी को साथ लेकर चलूंगा और सुशासन सुनिश्चित करूंगा।’ शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि नए मुख्यमंत्री राज्य में समृद्धि, विकास और जन कल्याण को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। मित्रो, अब विदा। जस की तस धर दीनी चदरिया…।’ चुनाव परिणाम के बाद और नए सीएम फेस को लेकर चल रही अटकलों के बीच शिवराज ने X अकाउंट पर लिखा था, ‘राम-राम।’

शपथ से पहले करी हनुमान जी की आरती।

प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ( Dr Mohan Yadav) ने शपथ ग्रहण करने से पहले भोपाल में स्थित खटलापुरा स्थित हनुमान मंदिर पहुचकर हनुमान जी की आरती की और माथा भी टेका। जिसके बाद वह कार्यक्रम स्थल पर पहुचे।

यह भी देखे:- Mohan Yadav Net Worth: मध्यप्रदेश के नए सीएम डॉ मोहन यादव है इतने संपत्ति के मालिक, डिप्टी सीएम भी है सबसे आमिर।

कार्यक्रम के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह को भीड़ ने घेरा, लगाये मामा मामा के नारे।

MP Assembly News: 19वें मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव ने और डिप्टी सीएम ने भी करी शपथ ग्रहण, 10 मिनट तक चला कार्यक्रम, मामा मामा के लगे नारे।

जैसे ही सीएम शपथ ग्रहण कार्यक्रम पूरा हुआ प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को भीड़ ने घेर लिया। मामा-मामा के नारे लगाए। शिवराज ने गाड़ी से उतरकर लोगों से मुलाकात की। शिवराज सिंह को चाहने वालो की आखे नम थी और काफी मायूस भी नजर आ रहे थे।

MP Assembly News: 19वें मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव ने और डिप्टी सीएम ने भी करी शपथ ग्रहण, 10 मिनट तक चला कार्यक्रम, मामा मामा के लगे नारे।

MP Assembly News: 19वें मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव ने और डिप्टी सीएम ने भी करी शपथ ग्रहण, 10 मिनट तक चला कार्यक्रम, मामा मामा के लगे नारे।

2 thoughts on “MP Assembly News: 19वें मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव ने और डिप्टी सीएम ने भी करी शपथ ग्रहण, 10 मिनट तक चला कार्यक्रम, मामा मामा के लगे नारे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी! The Archies के प्रीमियर में फैमिली संग ट्विनिंग करके पहुंचे Shah Rukh Khan, मरून बॉडीकोन ड्रेस में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार CID ही नहीं बल्कि इन शोज में भी नजर आए दिनेश फडनिस, आमिर खान और ऋतिक रोशन संग भी किया काम, ऐसा रहा एक्टर का करियर