May 3, 2024
images 76 1

मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla) का ऐसे शुरू हुआ था राजनितिक करियर, यह रही है सबसे बड़ी उपलब्धि

मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla) का ऐसे शुरू हुआ था राजनितिक करियर, यह रही है सबसे बड़ी उपलब्धि, मध्यप्रदेश के सीएम बन्ने का सस्पेंस ख़तम हो गया है उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉ मोहन यादव जी को मध्यप्रदेश का नया सीएम बनाया गया है और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर दो डिप्टी सीएम बनाये गए है जिसमे एक राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा जी यह दो डिप्टी सीएम है जिसमे से आज हम आपको राजेंद्र शुक्ला जी के बारे में बता रहे है उनका राजनितिक करियर कैसे शुरू हुआ और उनके कार्यकाल में कौन सी बढ़ी उपलब्धि रही है।

यह भी देखे:- MP Assembly Speaker: मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष होंगे नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar)

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla) के बारे में।

राजेंद्र शुक्ला जी का जन्म 1964 में रीवा में हुआ उनके पिता भैयालाल शुक्ल एक ठेकेदार है श्री शुक्ला जी की पूरी पढाई सरकारी स्कूल में ही हुई है उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है जिसके दौरान उन्हें 1986 में इंजीनियरिंग कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष के रूप में अपनी लीडरशिप के दौरान अपना राजनितिक करियर की शुरुआत की।

मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla) का ऐसे शुरू हुआ था राजनितिक करियर, यह रही है सबसे बड़ी उपलब्धि

राजेंद्र शुक्ला ने 2003 में सबसे पहले विधानसभा चुनाव लढ़ा था जिसमे जित हासिल की जिसके बाद 2008 और 2013 फिर से चुनाव लगा और फिर विधानसभा चले गए।विधायक के कार्यकाल में कार्यकाल में, उन्होंने वानिकी, जैव विविधता/जैव प्रौद्योगिकी, खनिज संसाधन और कानून, विधायी मामलों सहित विभिन्न मंत्रालयों के अंतर्गत अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी देखे:- MP Assembly News: मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री का हुआ ऐलान, मोहन यादव होने नए सीएम, इन नेताओ को मिला यह प्रभार

2013 में विधानसभा में जीत हासिल कर शिवराज सिंह चौहान के सरकार में कैबिनेट मंत्री रहकर काम किया।जिसमे उन्हें उद्योग नीति और निवेश संवर्धन पर कैबिनेट मंत्रालय संभाला। इसके साथ ही वह मध्य प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष के पद पर रहकर अपनी सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाई।

श्री शुक्ला 2003 में पहली बार मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए चुने । उन्हें आवास एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया था जिसके बाद वह फिर से 2023 का चुनाव लढ़ा और ओस बार मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम की कमान सौप दी गयी ।

यह रही महत्पुवर्ण भूमिका।

वह एक अच्छे लीडर माने जाते है जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेता राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla) ने 1992 के हुए युवा सम्मेलन के आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्हें सबसे पहले रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज के अध्यक्ष के लिये भी चुना गया था। आपको बता दें कि सतना जिले में मुकुंदपुर में विश्व की पहली व्हाइट टाइगर सफारी की स्थापना की गयी है जिसके पीछे उनका बड़ा हाथ रहा है। यह सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।

यह भी देखे:- Mohan Yadav Net Worth: मध्यप्रदेश के नए सीएम डॉ मोहन यादव है इतने संपत्ति के मालिक, डिप्टी सीएम भी है सबसे आमिर।

मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla) का ऐसे शुरू हुआ था राजनितिक करियर, यह रही है सबसे बड़ी उपलब्धि

मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla) का ऐसे शुरू हुआ था राजनितिक करियर, यह रही है सबसे बड़ी उपलब्धि

One thought on “मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla) का ऐसे शुरू हुआ था राजनितिक करियर, यह रही है सबसे बड़ी उपलब्धि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी! The Archies के प्रीमियर में फैमिली संग ट्विनिंग करके पहुंचे Shah Rukh Khan, मरून बॉडीकोन ड्रेस में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार CID ही नहीं बल्कि इन शोज में भी नजर आए दिनेश फडनिस, आमिर खान और ऋतिक रोशन संग भी किया काम, ऐसा रहा एक्टर का करियर