Madhya Pradesh Exit Poll : MP के वोटर्स के लिए बीजेपी ही ‘ लाडली ‘, एग्जिट पोल में 140 से 162 सीटें मिलने का अनुमान आजतक – एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार मध्य प्रदेश में बीजेपी की जबर्दस्त वापसी हो सकती है। बीजेपी को मध्य प्रदेश में 140 से 162 सीटें तो कांग्रेस को 68 से 90 सीटें मिलने का अनुमान है।
यह भी देखे:- MP Election 2023: सर्वाधिक मतदान होने पर सुखदेव पांसे जी ने माना, क्षेत्र के मतदाताओ का आभार
यह एग्जिट पोल सभी न्यूज़ चैनल के माध्यम से निकाले गए एग्जिट पोल है जिसमे सभी ने अपने अपने समीकरण के नतीजो से इस बार पूरी राजनीति गड़बड़ा दी गयी है।
यह भी देखे:- MP Election 2023: मुलताई विधानसभा में सबसे ज्यादा हुआ मतदान, इतने प्रतिशत रही वोटिंग
One thought on “Madhya Pradesh Exit Poll : किसका होंगा एमपी में बोलबाला, कमलनाथ या कमल”