May 3, 2024
20220325 091300

MP News: गेंहू बेचने वालो के लिए बड़ी खबर, 3 दिन के अंदर करवाना होना स्लॉट बुक, देखे पूरी फुल प्रोसेस।

MP News: यदि आपकी गेहूं की फसल कट गई है। आप उसे समर्थन मूल्य पर बेचना चाहते हैं, तो यह काम की खबर है। पहले 25 मार्च से गेहूं खरीदी शुरू होने वाली थी, लेकिन अब 28 मार्च और 4 अप्रैल से शुरू होगी। इस बार दो नए बदलाव हुए हैँ।

पहला- किसानों को इस बार ऑनलाइन स्लॉट बुक कराना पड़ेगा। स्लॉट बुकिंग के बाद वे 3 दिन के अंदर गेहूं लेकर सेंटर पर पहुंचेंगे।

दूसरा, किसान को पूरा गेहूं एक ही बार में बेचना होगा। इंदौर-उज्जैन संभाग में 28 मार्च से ही गेहूं खरीदी होने लगेगी, जबकि भोपाल, जबलपुर-ग्वालियर समेत अन्य संभागों में किसान 4 अप्रैल से गेहूं बेच सकेंगे।

गेहूं खरीदी सोमवार से शुक्रवार के बीच ही की जाएगी। स्लॉट बुक कैसे करें, कब गेहूं लेकर सेंटर पर पहुंचे, इस बारे में एक्सप्लेनर में A to Z जानकारी।

पढ़िए सब कुछ…

MP News: कैसे बुक करें स्लॉट?

  • किसान www.mpeuparjan.nic.in पर जाकर स्लॉट की बुकिंग करा सकते हैं।

कहां से करें स्लॉट बुक?

  • किसान खुद के मोबाइल से स्लॉट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा MP Online, कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केंद्र, इंटरनेट कैफे, खरीदी केंद्र से भी बुकिंग हो सकेगी।

कितने रुपए देने होंगे?

  • किसान खुद अपने मोबाइल या कंप्यूटर सिस्टम से स्लॉट बुक करते हैं, तो उन्हें चार्ज नहीं देना पड़ेगा। यदि MP Online, कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केंद्र, इंटरनेट कैफे से बुकिंग कराते हैं, तो कुछ रुपए चुकाने पड़ेंगे। इसके लिए सरकार ने फिलहाल राशि तय नहीं की है।

किस समय करें स्लॉट बुकिंग?

  • सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक स्लॉट बुक कर सकेंगे।

कितने दिन वैधता?

  • MP News स्लॉट बुकिंग की वैधता 3 दिन रहेगी। ऑनलाइन तरीके से होने वाली बुकिंग सिर्फ सोमवार से शुक्रवार के बीच ही होगी। किसान शनिवार और रविवार को बुकिंग नहीं करा सकेंगे।

दिक्कत आए तो क्या करें?

  • स्लॉट बुकिंग में कोई दिक्कत आए, तो किसान पास के खरीदी केंद्र पर जा सकते हैं। वहां पर बुकिंग हो जाएगी। इसे लेकर अभी सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया है।
MP News: गेंहू बेचने वालो के लिए बड़ी खबर, 3 दिन के अंदर करवाना होना स्लॉट बुक, देखे पूरी फुल प्रोसेस।
MP News: गेंहू बेचने वालो के लिए बड़ी खबर, 3 दिन के अंदर करवाना होना स्लॉट बुक, देखे पूरी फुल प्रोसेस।

कब बेचने जा सकेंगे गेहूं?

  • MP News सोमवार से शुक्रवार तक। शनिवार और रविवार को गेहूं खरीदी नहीं होगी।

किन सेंटरों पर बेच सकेंगे?

  • किसान अपनी तहसील के किसी भी सेंटर पर गेहूं बेच सकेंगे।

कब-कहां बेच सकेंगे?

  • इंदौर और उज्जैन संभाग में

यहां 28 मार्च से 10 मई के बीच गेहूं की खरीदी सरकार करेगी। इनमें इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, उज्जैन, देवास, रतलाम, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, आगर शामिल हैं।

  • नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर, भोपाल और चंबल संभाग

MP News इन संभागों में 4 अप्रैल से 16 मई तक खरीदी होगी। इनमें भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम्, हरदा, बैतूल, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, मुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिले शामिल हैं।

इस बार ये दो बड़े बदलाव

  • स्लॉट बुकिंग सिस्टम पहली बार आया है। किसान खुद ही केंद्र चुन सकते हैं। पहले SMS आते थे और उस हिसाब से किसान गेहूं बेचने जाते थे।
  • इस बार एक ही बार में पूरा गेहूं बेचना होगा। पहले ऐसा नहीं था। यदि किसी का 150 क्विंटल गेहूं पैदा हुआ, तो किसान उसे दो-तीन हिस्सों में भी बेचने के लिए केंद्र पर जा सकते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी! The Archies के प्रीमियर में फैमिली संग ट्विनिंग करके पहुंचे Shah Rukh Khan, मरून बॉडीकोन ड्रेस में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार CID ही नहीं बल्कि इन शोज में भी नजर आए दिनेश फडनिस, आमिर खान और ऋतिक रोशन संग भी किया काम, ऐसा रहा एक्टर का करियर