Madhya Pradesh Opinion Poll 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा, इससे पहले एबीपी सी-वोटर सीएम फेस को लेकर सर्वे में जनता की राय जानी है.
Madhya Pradesh Opinion Poll: MP में मतदान की उलटी गिनती शुरू हो गई है. चुनाव के नतीजों के बाद ही शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh चौहान) के काम का असली फैसला होगा लेकिन इससे पहले सी- वोटर ने सर्वे के जरिए मध्य प्रदेश के मतदाताओं से ये जानने की कोशिश की है कि आखिर बतौर मुख्यमंत्री उनकी पहली पसंद कौन है. तो आइए जानते हैं मतदाताओं की इसको लेकर क्या राय है.
यह भी देखे:-Filpcart sell : फ्लिपकार्ट की बम्पर सेल केवल 7000 रुपये में घर लाये नया लैपटॉप, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका
सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश के मतदाताओं की शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ के बीच CM पद की पसंद मिलती जुलती दिखाई दी. जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह के लिए बतौर मुख्यमंत्री बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखी.
सर्वे के मुताबिक 43 फीसदी जनता ने शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद बताया है. इसके अलावा 42 फीसदी जनता ऐसे हैं जो कमलनाथ के मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं. इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया को 10 जबकि दिग्विजय सिंह को महज 2 फीसदी जनता ने अपनी पसंद बताया है. वहीं 3 प्रतिशत जनता ऐसे हैं जिन्हें इन चारों नेताओं में से बतौर सीएम कोई पसंद नहीं है.
यह भी देखे:-Puja hegde look: पूजा हेगड़े का पीली साडी़ मे देखे सिम्पल लूक, चमक रही है चाँद जैसे
शिवराज – 43%
कमलनाथ- 42%
सिंधिया-10%
दिग्विजय- 2%
अन्य- 3%