MP Panchayat chunav voting : भोपाल. मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आज खत्म हुए. तीसरे और अंतिम चरण में 62 फीसदी मतदान हुआ.
65 फ़ीसदी महिलाओं ने मतदान किया जबकि पुरुषों का प्रतिशत सिर्फ 60 फीसदी रहा. ग्रामीण इलाकों में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं मतदान में आगे रहीं.
पुरुषों के मुकाबले 5 फ़ीसदी ज़्यादा महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. गुना में सबसे ज्यादा मतदान हुआ.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के मतदान में 39 जिलों में गुना जिला अव्वल रहा. गुना जिले में 75 फ़ीसदी मतदान हुआ.
उसके बाद नीमच में 74 फ़ीसदी वोट पड़े. महिलाओं के मतदान के मामले में नीमच जिले ने बाजी मारी. नीमच में 76.9% महिलाओं ने वोट डाले.
गुना में 76.4 फ़ीसदी महिलाओं ने मतदान किया. प्रदेश भर में गुना जिले में मतदान के मामले में पुरुष आगे रहे. गुना जिले में 73.7%पुरुषों ने वोटिंग की.
MP Panchayat chunav voting
एक करोड़ 13 लाख 11 हजार 479 मतदाता
तीसरे चरण में एक करोड़ 13 लाख 11 हजार 479 मतदाताओं ने मतदान किया. इनमें से 58 लाख 36 हजार 623 पुरूष, 54 लाख 74 हजार 592 महिला एवं 264 अन्य मतदाता हैं.
मुरैना जिले को छोड़कर प्रदेश भर के बाकी 38 जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से तीसरे और आखिरी चरण का मतदान पूरा हुआ.