Mukesh Ambani ने तिरूपति बालाजी मंदिर पहुच कर भगवान् तिरूपति जी के दर्शन किये और इसके पहले मुकेश अम्बानी राज्यस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथ जी के दर्शन करने पहुचे थे। मुकेश अम्बानी के साथ राधिका मर्चेंट, और अन्य सदस्य भी मौजूद रहे है।
बताया जा रहा है की इशी वर्ष अक्टूबर तक 5G नेटवर्क को लांच करने की पूरी तरह से तैयारी चल रही है जिसमे मुकेश अम्बानी ने इंटरएक्टिव मेटावर्स टेक्नोलॉजी के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा की Reliance Jio इसी वर्ष दीवाली तक निम्न शहरो दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता,चेन्नई, जैसे कई शहरो में 5जी नेटवर्क को लांच करने की तयारी कर रहा है। और बताया गया की 18 महीनो के बाद दिसंबर 2023 में देश के हर जगह कोने कोने तक 5जी नेटवर्क को पंहुचा दिया जायेंगा।
और बताया गया है की 5जी नेटवर्क के लांच होने के बाद यह 3जी 4जी से कई गुना तेजी से चलेंगे जिसमे खनन, वेयर हाउसिंग, टेलीमेडिसिन, मैन्युफेक्चरिंग, जैसे कई में यह सुविधा होंगी तो सबसे फ़ास्ट चलेंगा।
इस स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए अडानी ग्रुप, रिलायंस जिओ, वोडाफोन, एयरटेल, आइडिया आदि जऐसे कई बड़ी बड़ी कंपनिया जैसे भागीदार रहे है। इस नेटवर्क के लांच होने के बाद पांचवी पीडी को इंटरनेट की हाई स्पीड के साथ सुविधा भी मिलेंगी।
Mukesh Ambani ने कितना चढ़ाया चढ़ावा
मुकेश अम्बानी ने भगवान् तिरुमाला में स्थित भगवान् व्यंकतेश्वर के प्राचीन मंदिर में पूजा अर्चना कर 1.5 करोड़ रूपए का चढ़ाव चढ़ाया है जो चेक के अनुसार दिया गया है इसमें कार्यकारी अधिकारी ए वेंकट धर्म रेड्डी को चेक के तौर पर चढ़ावा दिया गया है।
यह भी पढ़े:- Gautam Adani फिर निकले Mukesh Ambani से आगे, बने सबसे आमिर व्यक्ति
Mukesh Ambani ने Dubai में ख़रीदा 6 अरब का विला
CSK vs LSG IPL 2022 – Mukesh Choudhary
PM Modi Birthday: पेन, घड़ी और चश्मे के शौकीन हैं PM मोदी, कपड़ों को
Nia Sharma B’day Spl: एशिया की टॉप 2 ग्लैमरस वुमेन रह चुकी हैं निया
Akshara Singh MMS: अक्षरा सिंह के वाइरल वीडियो के बाद दिखी रोते हुए, आखिर क्या है सच्चाई।
New Car: इस नई कार के सामने अच्छी अच्छी कार पड़ गयी फीकी, जाने इसके बारे में
Honda Electric Scooter अब घर ले आये बहुत ही सस्ते कीमत में।
Malaika Arora Gym Look: कभी पलटीं, कभी इठलाई…एक लुक में हसीना ने