Multai News: ग्राम पंचायत बानूर में दोपहर अज्ञात किसान द्वारा सरवड़ जलाने पर खेतो में आग लग गयी जिसका रकबा लगभग 20 se 22 एकड़ रहा तथा कई भूसें के ढेंर में आग लग गयी।
वीडियो देखे :-
जहां एक ओर चारे की सार्टेज है वहां भूसे के ढेर जलने से हजारों रुपयों की नुकसानी हो गयी। बैल गाड़ी, आम के पेड़, छोटी चने मसूर की खरयी अन्य जल गया। गनीमत रहा की किसी प्रकार की जान माल एवं बड़ा नुकसान नही हुआ।
ग्रामीण विशाल डोंगरे , जयदीप बड़ोदे, निक्की पवार आदि ने आस पास के खेत वालों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे तथा फायर ब्रिगेट को डायल १०० की मदद से सुचना दी.
फायर ब्रिगेट ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू करने में मदद दी। जहां एक ओर प्रशासन सरवड़ जलाने पर कार्यवाही की बात कहता है।
अनेक प्रकार के जागरुकता चला रहे है. वही किसान सरवड़ जलाने से बाज नही आ रहे है।