Multai News: मुलताई में खाटू वाले श्याम बाबा का श्रंगार देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। बाबा के श्रंगार के लिए श्रद्धालु भी कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ते हैं।
बाबा को सजाने के लिए कोलकाता से प्लेन के माध्यम से फूल बुलाए जाते हैं,वही वृंदावन से चंदन आता है तो कन्नौज से इत्र और जयपुर से बाघा बुलाया जाता है। श्याम प्रेमी आपस में मिलकर इस श्रंगार की व्यवस्था करते हैं।
वही, उत्तर प्रदेश के पंडितों द्वारा 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बाबा का भव्य श्रृंगार किया जाता है।
Multai News कोलकाता से फूल प्लेन के माध्यम से नागपुर आ जाते हैं ,नागपुर से बस के माध्यम से फूलों को मुलताई बुलाया जाता है।
खाटू वाले श्याम के ठाठ ऐसे निराले हैं कि उनकी दिन में 5 बार आरती होती है और दो बार भोग लगाया जाता है। मुलताई में बाबा श्याम के 2 मंदिर हैं।
एक मंदिर ग्राम सोनौली में तो दूसरा मंदिर मुलताई के मासोद रोड पर स्थित है। बाबा का मुख्य मंदिर राजस्थान के खाटू में है, लेकिन अब मुलताई में बाबा के हजारों भक्त हो चुके हैं।
ऐसे में सुबह-शाम दर्शनों के लिए मंदिर में भक्तों की भीड़ लगती रही है। Multai News मुलताई के मासोद रोड पर स्थित श्याम की हवेली मंदिर में तो सुबह 5:00 बजे होने वाली आरती में भी सैकड़ों भक्त रहते हैं।
Multai News:हारे का सहारा कहलाते हैं बाबा श्याम
श्रद्धालुओं ने बताया कि बाबा श्याम हारे का सहारा है और उनके दरबार में हर मुराद पूरी होती है। बाबा के मंदिर में एक नारियल बांधने से और इत्र चढ़ाने से बाबा खुश हो जाते हैं और भक्तों की हर बिगड़ी बनाते हैं।
दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु
बाबा श्याम के दर्शन के लिए मुलताई में नागपुर, इटारसी, भोपाल, वरुड, बैतूल, सावनेर, छिंदवाड़ा सहित दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं।
श्रद्धालुओं का कहना है कि जिस तरह त्रेतायुग में भगवान राम, द्वापरयुग में भगवान कृष्ण लोगों की सहायता करते थे, उसी तरह कलयुग में बाबा श्याम लोगों का उद्धार करने के लिए बैठे हैं और सबकी बिगड़ी बनाते हैं।