Multai News:मुलतापी जिला बनाओ आंदोलन विगत 24 दिनों से मुलताई नगर में निरंतर जारी है। रविवार 24वें दिन आंदोलनकारीयो ने पूर्व घोषणा अनुसार ताप्ती सरोवर में उतरकर जल सत्याग्रह किया। इस दौरान भारी भीड़ सत्याग्रहीयो को देखने के लिए सरोवर पर पहुंच गई। दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक सत्याग्रहियो ने ताप्ती सरोवर में गर्दन तक पानी में उतरकर हाथों में मुलतापी जिला बनाओ का फ्लेक्स पड़कर, मुलतापी जिला बनाओ, अभी नहीं तो कभी नहीं और जिला नहीं तो वोट नहीं सहित अन्य नारे भी लगाए गए।
करीब 1 घंटे तक ताप्ती सरोवर में उतरकर सत्याग्रहियों ने मुलतापी जिला बनाने के लिए पुरजोर मांग की और मां ताप्ती से जनप्रतिनिधियों की सद्बुद्धि की कामना की। जल सत्याग्रह के दौरान मां ताप्ती को सरोवर के बीच झंडे पर पहुंचकर ज्ञापन अर्पित किया और जिला बनाओ के नारे लगाए। जल सत्याग्रह कर रहे जिला बनाओ संघर्ष समिति के संदीप कामडी, रोबिन सिंह परिहार, सौरभ जोशी, शुभम पंडाग्रे, सलमान शाह, दिनेश साहू, गजेंद्र खेरवाल, अंकित माहोरे, निखिल खत्री लक्की मराठा आदि शामिल रहे।
लगातार जारी रहे जल सत्याग्रह और जिला बनाओ आंदोलन
जिला बनाओ संघर्ष समिति के हनी खुराना ने बताया की समिति के सभी सदस्यों की सहमति से जिला बनाओ आंदोलन लगातार जारी रहेगा साथ ही जल सत्याग्रह भी जारी रखा जाएगा। उन्होंने बताया की विगत दिनों कृषि मंत्री ने आश्वासन दिया था की वे मुख्यमंत्री से समय लेकर उनसे मुलाकात करवाएंगे और मुलतापी जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे।
यह भी देखे:-Gold Price Today: जाने 10 ग्राम सोने का भाव, अभी खरीद लीजिये नि बाद मे होंगा पछतावा
लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई जवाब नही आया है। यदि कोई प्रतिक्रिया नहीं आती है और मुलताई को जिला नही बनाया जाता है तो आंदोलन उग्र हो सकता है, आने वाले चुनाव में चुनाव का सामूहिक बहिष्कार भी किया जा सकता है।