Multai Samachar: आज यूथ कनेक्ट अभियान के तहत मुलताई विधानसभा में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भास्कर मगरदे जी के नेतृत्व में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें व्रहद संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया भाषण प्रतियोगिता के बाद प्रतिभागियों को पुरुस्कार दिया गया।
मुख्य रूप से कार्यक्रम में कार्यक्रम में भाजपा जिलाउपाध्यक्ष मनीष माथनकर, प्रभारी भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष अंकित कड़वे ,विधानसभा सह प्रभारी भाजयुमो सह कोषाध्यक्ष नितेश काले, ओबीसी मोर्चा के
जिलाउपाध्यक्ष कीर्ति यादव भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी अंकुश सातनकर, तथा संचालन समिति में उपस्थित DE एमपीईबी श्री संजय यादव, JE एमपीईबी श्री नंदकिशोर राहंगडाले, सेवानिवृत्त शिक्षक श्री रमेश सरोदे, शिक्षक श्री बाबूलाल मालवीय, तथा नितेश पवार,प्रियेश धोटे, चंद्रशेखर खाड़े, सौरभ दुबे,अनिकेत फरकड़े तथा अन्य कार्यकता उपस्थित रहे।।