Mustard Oil Prices: कुछ दिनो से सरसों के दामो के काफी उच्छाल देखने के लिए मिला है , लेकिन अब कुछ समय बाद ही सरसों के दामो मे काफी गिरावट देखने के लिए मिल रही है ।
बाजारों में लोग खरीदारी करने के इरादे से जाते हैं तो दाले, सब्जियां और सरसों तेल की कीमत जानकर हैरान रह जाते हैं। महंगाई पर काबू पाने के लिए सरकार बड़े-बड़े कदम उठा रही है,
लेकिन आपको बता दे की सब बेअसर होता दिख रहा है। पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर आम लोगों को थोड़ी राहत की सांस ली।
कुछ दिनो से सभी तेलो मे बहुत ज्यादा तेजी देखने के लिए मिल रही थी माध्यम वर्ग के परिवार वालों को बहुत निकसन होता दिखाई दिया और सभी तेलो के दाम ए डैम से नीचे आ गए ।
सरसों तेल की आप खरीदारी करना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा मौका है। इन दिनों सरसों तेल अपने उच्चतम रेट से करीब 46 रुपये प्रति लीटर कम में बिक रहा है।
Mustard Oil Prices: जानिए सरसों तेल की कीमत
भारतीय खुदरा बाजार में अब सरसों तेल के दाम 164 रुपये प्रति लीटर तक चल रही है, जिसका आप आसानी से फायदा ले सकते हैं। सरसों तेल का उच्चतम रेट 210 रुपये प्रति लीटर तक देखने को मिला था।
इस हिसाब से प्रति लीटर 46 रुपये तक बचा सकते हैं। मई में सरसों तेल का दाम 150 रुपये प्रति लीटर चल रहा है। बीते साल दिसंबर मे इसके दाम 210 रुपये तक जा पहुंचे थे।
इन शहरों में जानिए सरसों तेल का भाव
यूपी के गौंडा में सरसों तेल का भाव 180 रुपये प्रति लीटर देखने को मिला। सहारनपुर में सरसों तेल के दाम 166 रुपये प्रति लीटर चल रही है।
शाहजहांपुर में 12-14 मई तक तक 169 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया। यूपी का मैनचेस्टर कहलाए जाने वाले कानपुर में सरसों तेल के दाम 19-20 मई को 180 रुपये दर्ज किया गया।
प्रयागराज सहित इन शहरों में जानिए सरसों तेल का दाम
16 मई को प्रयागराज में सरसों का तेल दो सप्ताह की तरह 164 रुपये और 2v मई को सिद्धार्थनगर में 172 रुपये प्रति लीटर देखने को मिली।
पीलीभीत में 150 रुपये प्रति लीटर हैं। 17 मई को सरसों के तेल की कीमत एटा में 137 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंची।
16 मई को गाजियाबाद में 164 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए थे। 17 मई को कन्नोज में पिछले दो सप्ताह से 143 रुपये और 18 मई को एटा में महज 134 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया।
इसलिए आपके पास खरीदारी का यह सबसे अच्छा मौका है, जिसे लेकर ग्राहकों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है।