Nagpur Accident: सड़क हादसे में बस में लगी आग, 26 लोग जिन्दा जले, यह सुन के आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएँगी की 26 लोग जिन्दा जल के मर चुके है यह हादसा महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुआ है बीती देर रात एक नागपुर से औरंगाबाद रोड पर बुलढाणा की ओर जा रही समृद्धि हाइवे पर एक बस बीती रात 2 बजे अनियंत्रित होकर पलट गयी हादसा इतना खतरनाक था की चलती बस में आग तक लग गयी।
यह भी देखे:- Hero MotoCorp की इस गाडियो की बढाई जा रही है कीमत, महंगी जो जाएँगी 3 जुलाई से
यह भी देखे:- नेताओ की चहिति बनी Mahindra Bolero, मिल रहे है कई तरह के दमदार फीचर्स, कीमत है मात्र इतनी
प्रत्यदर्शियो ने बताया की तक़रीबन रात 1:30 से 2 बजे के बिच में बस अनियंत्रित होकर खम्बे से टकराने के बाद डिवाइडर से जा टकराई जिसके बाद वह पलट गयी और आग लग गयी। बताया जा रहा है की बस में 32 लोग सवारी कर रहे थे जिसमे से 26 लोगो की जल के मौत हो गयी बस ऐसी कंडीशनर वाली थी बचे हुए लोगो ने बताया की बस में व्ही लोग बचे है जो कांच तोड़कर समय रहते निकल गए।
यह भी देखे:- Indore News: इंदौर में लगा “सादगी महोत्सव, दिखी देश विदेश की खूबसूरत झांकी
मौके पर पहुची पुलिस के द्वारा 26शवो को निकाल लिया गया है जिसके बाद उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है शवो की हालात ख़राब है बुरी तरह से जल गए है जिसकी जाँच जारी है वही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे सरकार ने मृतको के परिवार वालो को 5 -5 लाख रु देने की बात कही है और दुःख जाहिर किया।
यह भी देखे:– Babita ji हुई ओप्प्स मोमेंट का शिकार, पहन ली हद से जयादा टाइट ड्रेस फिर हुआ कुछ ऐसा