New Scooter: भारतीय ऑटोमोबाइल में हर दिन कोई न कोई नए दोपहिया वाहनोके लांच होने की खबर आते रहती है चाहे वह इलेक्ट्रिक हो या पेट्रोल वर्जन वाली हो लेकिन आज के समय में दोपहिया वाहन खरीदना मुश्किल ही गया है जिसकी वजह है महंगाई। आये दिन स्कूटर और बाइक की कीमतों में इजाफा हो रहा है ऐसे में हौंडा ने बताया बताया की वह बहुत जल्द अपनी दो स्कूटर भारतीय बाजारों में पेश करने वाली है जो टीवीएस और हीरो जैसे कई कंपनियो के स्कूटर को टक्कर देने की बात कही है।
एचएमएसआई के अध्यक्ष, एमडी और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने बताया कि कंपनी कुछ समय बाद दो नई मोटरसाइकिलें पेश करेगी। हालांकि उन्होनें इन मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी नहीं दी लेकिन सूत्रो से मिली खबर के अनुसार यह 160cc से 300 व् 350cc तक की बाइक को लांच करने की बात कही गयी है लेकिन अभी यह वित्तीय वर्ष 2023 में लांच करने की बात कहि गयी है लेकिन इसकी डेट अभी तक कंफर्म नही की गयी है।
नया होंडा एक्टिवा प्रीमियम वेरिएंट 75,400 रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है। एक्टिवा 6जी पर बेस्ड नया प्रीमियम मॉडल मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक, पर्ल सायरन ब्लू और मैट संगरिया रेड मैटेलिक कलर ऑप्शन के साथ आता है।प्रीमियम वेरिएंट 109.51cc, 4 स्ट्रोक, एयर-कूल्ड SI इंजन के साथ आता है, जो 7.80bhp और 8.84Nm का टार्क जनरेट करता है। और इसमें कई तरह के बेहतरीन फीचर्स दिए गए है।
होंडा ने हाल ही में शाइन सेलिब्रेशन एडिशन को दो नए कलर ऑप्शन- मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक और मैट सेंगरिया रेड मैटेलिक में उतारा है। यह ड्रम और डिस्क वेरिएंट में आता है, जिनकी कीमत क्रमशः 78,878 रुपये और 82,878 रुपये है।