New Toyota Innova Hycross ने एक ऑटो एक्सपो शो में अपनी झलक अलग अलग तरीके से दिखाई है जिसमे इसके पुरे कलर के साथ इसे 360डिग्री के रूप मइ दिखाया गया है जिसमे इसके कुछ जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के बारे में भी बताया गया है यह कार मार्केट में अपना जोरो से गर्दा मचाने के लिए तैयार है यह पेट्रोल वेरिएंट के साथ साथ हायब्रिड मॉडल में भी उपलब्ध करवाई जाएँगी।
इसकी साथ में इसके साथ कई तरह के सेफ्टी फीचर्स भी मिलने की बात कही जा रही है यह 2 पेट्रोल और 3 हाइब्रिड वेरिएंट में उपलब्ध करवाये जाएँगी यह एक बार टैंक फूल होने पर 1000 किमी से अधिक की रेंज देने की भी बात कही जा रही है आइये जानते है इसके बारे में और अधिक।
कब मिलेंगी डिलिवरी
Table of Contents
टोयोटा की नामचीन फेमस कार इंनोवा हायक्रोस की बुकिंग शुरू कर दी और इसके कुछ सेफ्टी फीचर्स के बारे में भी जानकारी दे दी गयी है लेकिन यह साल 2023 की आधे जनवरी से यह कार ग्राहकों को तक पंहुचा दी जायेंग।
Innova hycross Details
यह हायब्रिड में 21.1km/l तक का फ्यूल और 0से100 किमी प्रति घटे की रफ़्तार मात्र 9.5सेकंड में पकड़ने की बात कही जा रही है जिसमे इस कार में ADAS टेक्नोलॉजी भी दी गयी है और यह एक बार के टेंक फूल करने पर 1097 किमी तक की रेंज ऑफर करती है।
Toyota Innova HyCross Features
टोयोटा की इस कार में कई तरह की फीचर्स दिए हुए है जिसमे इसमें पनोरामिक सुंरूफ़, ड्राईवर सीट मेमोरी फंक्शन, एम्बिएंट लाइटिंग,10 जेबीएल ऑडियो स्पीकर सिस्टम, 10.1इंच स्क्रीन, पड्डल शिफ्ट, पोवेरेड ओटोमन 2nd रो सीट्स, फ्रंट वेन्टिलेट सिट, ड्यूल जोन, आदि कई तरह के इसमें नए फीचर्स के साथ दी गयी है।
Safety Features
टोयोटा की इस नई कार में कई तरह के सेफ्टी फीचर्स के साथ लेस की गयी गाड़ी है इसमें टोयोटा सेफ्टी सेंस 6 airbags, व्हीकल स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रिनोक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड, ABS के साथ EBD, पनोरामिक व्यू मॉनिटर 360 डिग्री कैमरा आदि जैसे कई तरह के सेफ्टी फीचर्स मिलते है।
Toyota Innova Hycross Engine
हाइब्रिड में, टोयोटा इंनोवा ह्यक्रोस में 2.0लीटर हाइब्रिड इंजन मिलता है जिसमे 186PS का पॉवर जनरेट करने में मदद करता है।
पेट्रोल में, टोयोटा इंनोवा 2.0लीटर NA प्रोड्यूस करने में मदद करता हैं इसके साथ ही 174 PS का पॉवर प्रोड्यूस करता है।
New Toyota Innova Hycross Color
टोयोटा की इस कार में अलग अलग कलर आप्शन में उपलब्ध करवाई गयी है जिसमे सुपर कलर, प्लैटिनम वाइट पर्ल, सिल्वर मैटेलिक, Attitude ब्लैक माइका, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन, अवनत ग्रेड ब्रोंज मैटेलिक और ब्लैकिश अगेह गिलास फ्लैक आदि कई तरह के नए कलर आप्शन दिए जाते है।
New Toyota Innova Photo
यह कार में अलग अलग एंगल से फ़ोटो बताई जा रही है जिसमे इसके अंदर के इंटीरियाल के बारे में भी बेहतर खास है जिसे नए टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर अपडेट किया गया है।