NTPC ने लिखी रेलवे को लिखी चिट्ठी, अनजाने मे हो रही है बदनामी , कहा EXAM का नाम बदले

NTPC ने रेलवे को पत्र लिख कर कहा है कि जाने-अनजाने में उनकी बदनामी हो रही है. इसलिए वह एग्जाम का नाम बदलें. दरअसल, रेलवे की परीक्षा के संक्षिप्त नाम के लिए एनटीपीसी NTPC रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है.

इसलिए एनटीपीसी ने इसमें दखल दिया है.

विडियो के माध्यम से खबरे को देखे CLICK HERE

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा (Railway recruitment board exam) को लेकर बेवजह आलोचना का सामना कर रही देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी (National Thermal Power Corporation Limited) ने रेलवे को पत्र लिखकर बोर्ड द्वारा आयोजित ‘गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी)’ की परीक्षा का नाम बदलने का आग्रह किया है.

Read More Popular NewsCLICK HERE

रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा के आरंभिक चरण में अभ्यर्थियों की छंटनी को लेकर काफी विवाद हो रहा है और इसके खिलाफ पिछले एक सप्ताह से छात्र प्रदर्शन भी कर रहे हैं.

दरअसल, रेलवे की परीक्षा के संक्षिप्त नाम के लिए एनटीपीसी रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है. एनटीपीसी नाम का इस्तेमाल राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम के लिए किया जाता है.

NTPC ने लिखी रेलवे को लिखी चिट्ठी, अनजाने मे हो रही है बदनामी , कहा EXAM का नाम बदले
NTPC ने लिखी रेलवे को लिखी चिट्ठी, अनजाने मे हो रही है बदनामी , कहा EXAM का नाम बदले

एनटीपीसी NTPC ने रेलवे को लिखा पत्र

राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) ने इस संबंध में रेलवे को एक पत्र लिखकर कहा, ‘यह भारतीय रेलवे की रेलवे भर्ती बोर्ड गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी आरआरबी) की परीक्षा के संबंध में देश के कुछ हिस्सों में हालिया विरोध प्रदर्शनों के संदर्भ में है.

हमें विश्वास है कि रेलवे स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है, हम केवल आपके ध्यान में लाना चाहते हैं कि एनटीपीसी लिमिटेड को अनजाने में बेवजह आलोचना का सामना कर पड़ रहा है.’

परीक्षा का नाम बदलने का किया आग्रह

आगे कहा,’ मीडिया इस परीक्षा के लिए एनटीपीसी संक्षिप्त नाम का इस्तेमाल कर रहा है, जिसके कारण यह धारणा बनी है कि परीक्षाएं भारत के सबसे बड़े बिजली उत्पादक से जुड़ी हुई हैं.

इससे एनटीपीसी की साख को नुकसान पहुंच रहा है.’ एनटीपीसी ने कहा, ‘इसलिए हम आपसे इन परीक्षाओं का नाम बदलने का आग्रह करेंगे, ताकि भविष्य में कोई भ्रम पैदा न हो.’

 

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!