Pension Update 2022: खुसखबरी जाने , बढ़ सकती है आपके Retirement होने की उम्र ओर Pension मे व्रद्धि , जाने सरकार की नई नीतीय क्या क्या है ?

Pension Update

Pension Update

Pension Update: पीएम की आर्थिक सलाहकार समिति ने यह प्रस्ताव दिया है कि देश में रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाई जाने के साथ ही यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम भी शुरू किया जाना चाहिए. आइए जानते हैं क्या कहा गया है प्रस्ताव में.

विडियो के माध्यम से खबरों को जानने के लिए CLICK HERE 

नई दिल्ली: Pension Update: सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को जल्दी ही खुशखबरी दे सकती है. कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र और पेंशन की राशि बढ़ाने पर सरकार विचार कर रही है. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति की तरफ से ये प्रस्ताव (Universal Pension System) भेजा गया है.

इसमें देश में लोगों के काम करने की उम्र सीमा बढ़ाई जाने की बात की गई है. साथ ही पीएम की आर्थिक सलाहकार समिति ने कहा है कि देश में रिटायरमेंट (Retirement) की उम्र बढ़ाने के साथ यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम भी शुरू किया जाना चाहिए.

Pension Update : खुसखबरी जाने , बढ़ सकती है आपके Retirement होने की उम्र ओर Pension मे व्रद्धि , जाने सरकार की नई नीतीय क्या क्या है ?
Pension Update : खुसखबरी जाने , बढ़ सकती है आपके Retirement होने की उम्र ओर Pension मे व्रद्धि , जाने सरकार की नई नीतीय क्या क्या है ?

सीनियर सिटीजन की सुरक्षा 

समिति की रिपोर्ट के अनुसार, इस सुझाव के तहत कर्मचारियों को हर महीने कम से कम 2000 रुपये का पेंशन दिया जाना चाहिए. आपको बता दें कि आर्थिक सलाहकार समिति ने देश में सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था करने की सिफारिश की है. इससे पेंशनर्स को काफी हद तक सुविधा मिलेगी.

स्किल डेवलपमेंट है जरूरी 

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर कामकाजी Pension Update उम्र की आबादी को बढ़ाना है तो इसके लिए सेवानिवृत्ति की उम्र को बढ़ाने की सख्त जरूरत है.

सामाजिक सुरक्षा प्रणाली पर दबाव को कम करने के लिए ऐसा किया जा सकता है. रिपोर्ट में 50 साल से ऊपर के व्यक्तियों के लिए भी स्किल डेवलपमेंट की बात भी कही गई है.

सरकारें बनाए नीति 

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकारों को ऐसी नीतियां बनानी चाहिए जिससे कौशल विकास किया जा सके.

Pension Update
Pension Update

इस प्रयास में असंगठित क्षेत्र, दूरदराज के इलाकों में रहने वाले, रिफ्यूजी, प्रवासियों को भी शामिल किया जाना चाहिए जिनके पास ट्रेनिंग हासिल करने के साधन नहीं होते हैं, लेकिन उनका ट्रेंड होना जरूरी है. ऐसे में किसी भी विभाग में दक्ष लोगों की कमी नहीं होती है.

वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रोस्पेक्टस 2019 की रिपोर्ट 

आपको बता दें कि वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रोस्पेक्टस 2019 के अनुसार, साल 2050 तक भारत में करीब 32 करोड़ सीनियर सिटीजन हो जाएंगे.

यानी देश की आबादी का करीब 19.5 फीसदी व्यक्ति सेवानिवृत्त की कैटेगरी में या जाएंगे. साल 2019 में भारत की आबादी का करीब 10 फीसदी या 14 करोड़ लोग सीनियर सिटीजन की कैटेगरी में हैं.

1 thought on “Pension Update 2022: खुसखबरी जाने , बढ़ सकती है आपके Retirement होने की उम्र ओर Pension मे व्रद्धि , जाने सरकार की नई नीतीय क्या क्या है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सभी खबरे

Herbal Farming: धान-मक्का से भी ज्यादा कमाकर देंगे ये औषधीय पौधे, Indore ki Jhanki अनंत चतुर्दशी Green Chili Farming: गजब का मुनाफा देंगी हरी मिर्च की ये 7 किस्में, Kourtney Kardashian Says Her ‘Happiness Comes’ When She Gets ‘the Michael Gambon, British actor who played Dumbledore in Harry Potter