May 13, 2024
Rahul Gandhi Chhattisgarh Rajiv Gandhi Grameen Bhoomihin Kisan Nyay Yojana

राहुल गांधी Rahul Gandhi: 5 लाख किसानो को देंगे 6 हजार रूपय हर साल, योजना को रायपुर से शुरू करने आएंगे

Chhattisgarh Rajiv Gandhi Grameen Bhoomihin Kisan Nyay Yojana: छत्तीसगढ़ में ग्रामीण भूमिहीन किसानों को सरकार हर साल Rahul Gandhi 6 हजार रुपये देने जा रही है. इस योजना के लिए करीब 5 लाख किसानों का पंजीयन किया जा चुका है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ में भूमिहीन किसानों को सरकार बड़ा तोहाफा दे रही है. ऐसे किसानों को सरकार हर साल 6 हजार रुपये देने का ऐलान कर चुकी है. इस योजना की औपचारिक शुरुआत 3 फरवरी को होगी.

News Video Watch Now CLICK HERE

योजना की शुभारंभ के लिए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी Rahul Gandhi  रायपुर आएंगे. 3 फरवरी को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में राहुल गांधी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.

सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें आमंत्रण भेजा था. छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ राहुल गांधी Rahul Gandhi के हाथों होगा. करीब 5 लाख किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा.

राहुल गांधी Rahul Gandhi: 5 लाख किसानो को देंगे 6 हजार रूपय हर साल, योजना को रायपुर से शुरू करने आएंगे
राहुल गांधी Rahul Gandhi: 5 लाख किसानो को देंगे 6 हजार रूपय हर साल, योजना को रायपुर से शुरू करने आएंगे

गौरतलब है कि  छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार भूमिहीन किसानों को 6 हजार रुपए सालाना देने जा रही है. सरकार की राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत किसानों को इसका फायदा मिलेगा.

सरकार ने इस योजना के तहत भूमिहीन किसानों और श्रमिकों का पंजीयन पहले ही करा लिया है और गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस योजना की पहली किश्त जारी करेंगे.

बताया जा रहा है कि सालभर में तीन किश्तों में किसानों को पैसे दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि जिन किसानों और श्रमिकों के पास एक डिसमिल जमीन भी नहीं है, ऐसे लोगों को चिह्नांकित किया गया है.

राहुल गांधी Rahul Gandhi  ने भी कहा था कि इनके लिए एक योजना बनानी चाहिए. जिसके बाद श्रमिकों की सूची बन गई है.

Rahul Gandhi Chhattisgarh Rajiv Gandhi Grameen Bhoomihin Kisan Nyay Yojana
Rahul Gandhi Chhattisgarh Rajiv Gandhi Grameen Bhoomihin Kisan Nyay Yojana

Rahul Gandhi इनको देंगे योजना का लाभ

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में राजवी गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत पंजीयन 1 सितम्बर 2021 से शुरू किया गया था और 30 नवंबर 2021 तक इसका पंजीयन किया गया.

इस योजना का फायदा प्रदेश के लगभग दस लाख से ज्यादा भूमिहीन किसानों और मजदूरों को मिलेगा. जिसमें हर परिवार के लिए 6 हजार रुपए प्रतिवर्ष अनुदान राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा कराई जाएगी.

इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के मूल निवासी जिनके पास कृषि के लिए भूमि नहीं है ऐसे चरवाहा, बढ़ई, लोहार, नाई, धोबी और पुरोहित को भी सरकार ने इस योजना में शामिल किया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी! The Archies के प्रीमियर में फैमिली संग ट्विनिंग करके पहुंचे Shah Rukh Khan, मरून बॉडीकोन ड्रेस में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार CID ही नहीं बल्कि इन शोज में भी नजर आए दिनेश फडनिस, आमिर खान और ऋतिक रोशन संग भी किया काम, ऐसा रहा एक्टर का करियर