Oben Rorr: इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटी और बाइक का ट्रेंड बहुत जोरो पर है ऐसे में सभी ऑटोमोबाइल सेक्टर में काम कर रही वाहन निर्माता अपनी अपनी कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक को लांच कर रहे है।
इसमें से कुछ लोग अभी अपने बाइक को सस्पेंस में रखे हुए जिसके कारन कुव्ह लोग अधिक जानकारी नही दे रहे है।
मार्केट में अधिक कम्पीटीशन होने के कारन कुछ बाइक निर्माता कंपनी अपने अपने वाहनों को चुप चार से लांच करने की तैयारी में लगे हुए है लेकिन कोई भी किसी से कम इसके फीचर्स में लगे हुए है।
ऐसे में अभी Oben Rorr ने अपनी बाइक को लांच किया है जो 200km तक की रेज दे रही है। जिसकी सहायता से यह छात्रो या डेली सर्विश वालो के लियर बहुत अधिक मुनाफेदार है।
इसे चलने के लिए किसी तरह के कोई लाइसेंस की या कोई रजिस्ट्रेशन की जरूरत नही पड़ती है इसे कोई भी व्यक्ति चला सकता है और कभी भी चला सकता है लेकिन यातायात नियमो का पालन भी करना बहुत जरुरी है।
Oben Rorr Feature
यह इलेक्ट्रिक बाइक 3 सेकंड में 40 किलो मीटर तक की रेंज पकड़ लेती है जिसकी 100 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ़्तार होती है लेकिन यह फूल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लेती है जिसके बाद यह बहुत कंफर्टेबल है।
इसके कीमत की बात करे तो दिल्ली के एक्स शोरूम में यह बाइक 1,02,999 रूपए में और मुम्बई के एक्स शोरूम में 99,999 रूपए में मिल रही है अब आओ जहा ओअर भी हो खरीद सकते हो।
इसकी स्पीड को देखते हुए ही इस बाइक को हर कोई खरीदना चाहता है।