Online Shopping आज के समय में बहुत अधिक ट्रेंडिंग पर है आये दिन ऑनलाइन शॉपिंग की डिमांड बहुत अधिक होते जा रही है लेकिन इसमें बहुत ऐसी खबर सबसे आ रही है जिसमे ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त धोकाधडी के शिकार भी हो रहे है जिसके लिए आपको यदि ओनोइने शॉपिंग करने के शौकीन है तो इन बातो का ध्यान जरूर रखे जिसकी वजह से आप भी धोकाधडी के शिकार होने से बच सकते है आइये जानते है।
यह भी देखे:- Hero HF Deluxe मिल रही है मात्र कुछ ही दिन पुराणी, कीमत भी है कम।
Yamaha RX 100 ने दिखाया एक बार फिर से जलवा, उतार दी नए डिज़ाइन में।
Online Shopping करते वक्त ध्यान रखे इन बातो का
किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीदते वक्त उसकी पूरी जांच करें ।
जिस पोर्टल से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं वह भरोसेमंद है या नहीं जांच लें ।
पोर्टल लिंक में http के बजाय https होने पर ही आगे बढ़ें । सुरक्षित होने के लिए इसमें s का होना जरूरी है ।
किसी भी प्रोडक्ट के डिस्क्रिप्शन को अच्छे से पढ़ें , ताकि प्रोडक्ट पसंद न आने या दिखाए गए प्रोडक्ट से अलग होने पर उसे वापस करने में कोई समस्या न आए ।
यह भी देखे:- Hina Khan ने शेयर की साड़ी पहने हुए फ़ोटो, फेन्स का लूट दिल।
Ultraviolette F77 Electric Bike आ गयी है डुकाटी बाइक के स्टाइल में, देखे डिज़ाइन और फीचर्स
ऑनलाइन पेमेंट करते समय सावधानी बरतें , पूरे प्रोसेस को समझकर ही पेमेंट करें ।
ऑनलाइन मंगाए हुए सामान को डिलिवरी बॉय के सामने ही खोलें और डिलिवरी बॉय के साथ सामान की फोटो खींच लें ,
ताकि कोई प्रोडक्ट के बजाय कुछ और आने या समस्या होने पर शिकायत की जा सके ।
इस तरह से आप इन बातो का अवस्य ध्यान रख के शॉपिंग कर सकते है जिसके लिए आपको इस समय थोडा स्मार्ट होना भी जरुरी होता है।