Ultraviolette F77 Electric Bike आ गयी है डुकाटी बाइक के स्टाइल में, देखे डिज़ाइन और फीचर्स

Ultraviolette F77 Electric Bike के मार्केट में डुकाटी जैसे दिखने के लिए डिज़ाइन और फीचर्स पर बहुत जल्द लांच किया जाना है यह पूरी तरह से सुपर बाइक का इलेक्ट्रिक वर्जन है जिसे बेंगलुरु स्थित कंपनी अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता बहुत जल्द इसे देश भर में लांच करने की तैयरी कर रही है।

यह भी देखे:- Google पर लगा 936.44 करोड़ रूपए से अधिक का फाइन, देखे

Surya Grahan 2022: मध्यप्रदेश के सभी शहरो में दिखा आंशिक सूर्य ग्रहण, देखे तस्वीरे

बताया यह भी जा रहा है नवम्बर 24 को यह लांच की जानी है जिसे सबसे पहले बेंगलुरु में लांच किया जायेंगा जिसके बाद पुरे देशभर में चरणबद्ध तरीके से लांच किया जायेंगा इस बाइक को बनाने और टेस्टिंग करने के लिए पुरे 5 साल का इंतजार करना पड़ा।

इस बाइक की टेस्टिंग कई बार की गयी है यह हिमाचल प्रदेश से केरला तक के रोड पर इसकी टेस्टिंग की गयी है इसे 190 देशो से 70 हजार प्री लांचिंग बुकिंग इंट्रेस्ट मिल चुके है यह इस बाइक को और भी अधिक बेहतर बनाने में मदद करता है।

यह भी देखे:- Hero Destini 125 Xtec: हीरो की इस स्कूटर पसर मिल रहा बेहतर फाइनेंस प्लान, देखे कीमत और फीचर्स

Royal Enfield ने बनाया अपनी इस बाइक का रिकॉर्ड, 521% तक की हुई ग्रोथ।

यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमे 3 बेट्ट्री आप्शन दिया हुआ है इसमें नार्मल चार्जिंग के लिए 5 घंटे का समय लगता है जिसमे 130 किमी से 150 किमी तक की रेंज ऑफर कर सकती है इसके साथ ही इसे फ़ास्ट चार्जर से चार्जिंग करने पर 1.5 घंटे का समय लगता है।

इसके पॉवर की बात करे तो यह 35.5hp का पॉवर देती है जिसके साथ 90nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। और इसके टॉप स्पीड की बात करे तो यह 147 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने के लिए तैयार होती है। इस बाइक को तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में लांच किया जाना है।

यह भी देखे:- Splendor Plus Xtec के आये मात्र 5 हजार रूपए की कीमत पर, देखे

अब आधी कीमत में ख़रीदे Maruti Suzuki Ertiga, यह मिल रहा है सबसे सस्ता ऑफर

इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें ड्यूल ABS चेंनेल सिस्टम लगा हुआ है इसके साथ ही इसमें फ़ास्ट चार्जिंग, स्पोर्ट मोड, नेविगेशन, एलईडी ट्राइल लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, त्रिपमितर, आदि तरह के और भी अन्य फीचर्स से लेस की गई है

Ultraviolette F77 Electric Bike आ गयी है डुकाटी बाइक के स्टाइल में, देखे डिज़ाइन और फीचर्स

Ultraviolette F77 Electric Bike आ गयी है डुकाटी बाइक के स्टाइल में, देखे डिज़ाइन और फीचर्स

4 thoughts on “Ultraviolette F77 Electric Bike आ गयी है डुकाटी बाइक के स्टाइल में, देखे डिज़ाइन और फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grilled Teriyaki Shrimp and Pineapple Skewers New Parliament Building: संसद में सेंगोल की स्थापना, श्रमजीवियों को Coventry City vs. Luton Town live stream: Championship Playoff final अंदर से कैसा दिखता है नया संसद भवन, इन 10 तस्वीरों में देखिए फ्रांस में फैशन का जलवा दिखा रहीं मौनी रॉय, कान्स पहुंची एक्ट्रेस