PM Awas Yojana: गाँव कस्बो मे अक्सर पुराने मकान देखने के लिए मिलते है , वह अधिक पुराने होने की वजह से जर जर होकर गिर जाते है ,
जिससे बढ़ी दुर्घटना होने की संभावना बन जाती है , जिससे बचने के लिए सरकार द्वारा, पक्के मकान बननाने के लिए राहत राशि दी जाती है ।
इस राहत राशि को प्रधान मंत्री आवास योजना, और दूसरी जो राज्यो मे होती है उसे मुख्यमंत्री आवास योजना कहा जाता है ।
जिसमे दोनों मे अलग अलग किस्त और रु मिलते है , जिससे हम प्राप्त कर अपना रहने के लिए अच्छा मकान बना सकते है ।
इसके रु किस्त किस्त मे आते है और कुछ रूपाय सुब्स्डी मिलती है और कुछ सरकार द्वारा माफ कर दिये जाते है ।
आइये हम आज जानते है प्रधानमंत्री आवास योजना के क्या क्या लाभ होते है –
PM Awas Yojana: सर्वे के बाद मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निगम ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया हैं। जिसमें 31 कर्मचारी लाभार्थियों के लिस्ट पर सर्वे करेगी।
जिसमें प्रत्येक के लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा। आपको बता दें, कि शहर में 1600 लाभ कर्ता हैं जिसमें से अभी तक केवल 100 ही परिवार को इसका लाभ मिला हैं।
मास्टर प्लान में निगम कर्मचारियों के साथ-साथ जब यह रिपोर्ट की कमिश्नर को देंगे, तो पार्षदों से भी वार्ड स्तर पर जानकारी ली जाएगी ।
इससे कर्मचारी व पार्षदों से ली गई रिपोर्ट मिलने पर ही कहा जा सकेगा कि काम पूरा हुआ हैं। अगर उसमें खामियां मिली तो कर्मचारियों पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
योजना की शुरुआत में 2016 में शहर का सर्वे हुआ था लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लोगों को लाभ नहीं मिल सका हैं।
इसके कारण लोग निगम के चक्कर काट काट कर थक चुके हैं। अब इस कार्य में तेजी लाई जा रही हैं। जिसमें कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई गई हैं। 2022 में सभी लाभार्थियों को लाभ देने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया हैं।
निगम कमिश्नर यशेंद्र सिंह ने कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगे कर्मचारियों की बैठक ली हैं। जिसमें कर्मचारियों को साफ निर्देश दिए गए हैं,
कि एक-एक कर्मचारी प्रतिदिन 25 परिवारों की पहचान कर उन्हें लाभ देना सुनिश्चित करें। इसके लिए हर सप्ताह कर्मचारियों से रिपोर्ट ली जाएगी।
यहां पर परेशानी इस कारण उत्पन्न हो रही है क्योंकि पहली और दूसरी किस्त मिलने के बाद लोगों को तीसरी किस्त नहीं मिल पा रही हैं
लोगों को नगर निगम के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। जिसके बाद यह फैसला उठाया गया है इससे लोगों को सही समय पर फायदा मिल सके और सही लोगों को फायदा मिल सके।
.Gold Price Today: सोने मे बढ़ोतरी, चाँदी भी हुई 482 रु मजबूत, देखे आज के नए रेट
.Petrol Diesel Prices : क्या कहते है आज के पेट्रोल और डीजल के दाम देखे एक नजर मे, घर बैठे
.Latest Smartphone: सबसे अलग दिखने वाला मोबाइल भरता मे होंगा कल लांच, देखे एक नजर मे
.Bank Account : अब खाते से निकाल सकते है एक साथ 1.50 लाख रु देखे इसकी पूरी डिटेल्स
.Nikki Tamboli Video: निक्की तंबोली ने दुबई मे करी सबके सामने यह हरकत, विडियो हुई वाइरल
.Weight Loss Tips: इस समय करे एक्सरसाइज, घटेंगा वजन, जाने
.Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पोपटलाल के पीछे शख्स चाकू लेकर दौड़ा, आखिर क्यो जाने
.Groom Fight Video: फिल्मी स्टाइल मे दूल्हे ने की फाइटिंग , विडियो देख हैरान रह जाएंगे आप