PM Kisan की क़िस्त आने से पहले ही किसानो के गुड न्यूज़, सरकार लेकर आई है नई योजना, बढ़ते हुए महंगाई को देखते हुए किसानो को अधिक नुकसान नही हो इसके चलते किसानो के लिए सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाओ को लेकर आते रहती है जिसमे सबसे बड़ी और महत्वकांशी योजना पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) है जो पुरे देशभर के किसानो को इसका लाभ मिलता है।
यह भी देखे:- Karisma Kapoor और आमिर खान ने किसिंग सीन को फ़रमाया था 47 बार, हालात हो गयी थी ख़राब
अब सरकार द्वारा यह कहना है की की वह पशुपालन और डेयरी विभाग को सुचारू रूप से अधिक सफल और उन्नत बनाने के लिए इसके लिए MSME द्वारा लोन उपलब्ध करवाना है जो इसके उपयोग कर किसानो को काफी अधिक् लाभ पहुचेंगा।
यह भी देखे:- Business Idea in Hindi: 60हजार रूपए लगाकर कमाए प्रतिदिन 6000रु तक, नही भटकना होंगा कही
बिना किसी गारंटी के मिलेगा लोन
अब पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के साथ मतस्य विभाग के सभी पशुपालन योजना के बिनियादि ढांचो को कड़क सफल बनाने के लिए उनके लिए क्रेडिट गारंटी योजना (Credit Guarantee Scheme) को लाने की तैयारी कर रही है जो पूरी होने वाली है जिसमे MSME द्वारा चल रहे किसानो के व्यवसाय को बिना किसी ग्यारंटी के इस योजना का लाभ दिया जाना हऐ जो बिना किसी ग्यारंटी के मिलने वाला है।
यह भी देखे:- Tranding News: माँ ने बुलाये दुबई से 10किलो टमाटर, बेटी ने किया आज्ञा का पालन
एक सरकारी बयान के अनुसार कहा गया कि योजना के संचालन के लिए, विभाग ने 750 करोड़ रुपये का ऋण गारंटी कोष ट्रस्ट स्थापित किया है। यह पात्र ऋण संस्थानों द्वारा एमएसएमई (MSME) को दी जाने वाली क्रेडिट सुविधाओं के 25 प्रतिशत तक क्रेडिट गारंटी कवरेज प्रदान करेगा।
PM Kisan की क़िस्त आने से पहले ही किसानो के गुड न्यूज़, सरकार लेकर आई है नई योजना
यह भी देखे:– बवाल लुक में नजर आई Janhvi Kapoor और वरुण धवन, दिखे रोमांटिक मूड में