Tranding News: माँ ने बुलाये दुबई से 10किलो टमाटर, बेटी ने किया आज्ञा का पालन, हाल ही में Tomato टमाटर के भाव आसमान से निचे नही आ रहे है और ऐसे में महंगाई की मार भी काफी तेजी से बढ़ते जा रही है टमाटर के भाव 200रु प्रति किलो से ऊपर पहुच गए है जिसे देख हर कोई लाल होते जा रहा है ऐसे में एक माँ ने अपने बेटी से दुबई Dubai से 10किलो टमाटर बुलवा लिए है।
यह भी देखे:- बवाल लुक में नजर आई Janhvi Kapoor और वरुण धवन, दिखे रोमांटिक मूड में
दुबई में रहने वाली महिला ने अपने माँ से पूछा की आपके लिए कुछ लाना तो नही है माँ ने बोला बेटा आते आते 10किलो टमाटर लेकर आ जाना बेटी ने भी अपनी का की आज्ञा का पालन करते हुए सूटकेस में 10किलो टमाटर भरके ला लिए है।
यह भी देखे:- Betul Samachar: विकास पर्व के सुरवात मे पंचायतो मे हुआ भूमि पूजन एवं लोकार्पण ।
![Tranding News: माँ ने बुलाये दुबई से 10किलो टमाटर, बेटी ने किया आज्ञा का पालन Tranding News: माँ ने बुलाये दुबई से 10किलो टमाटर, बेटी ने किया आज्ञा का पालन](https://thehindmedia.com/wp-content/uploads/2023/07/Prabhatkhabar_2020-09_37045847-be9a-42a7-ba0a-9bad6beed439_tomato-1024x590.jpg)
बहन ने शेयर किया ट्विटर पर
इस पूरी सुचना का ट्वीट महिला की बहन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दिया था जिसके बाद उन्हें काफी अधिक् सराहना मिल रही है की वह अपनी माँ की आज्ञा का पालन कर रही है और इतना ही नही उन्हें अपनी माँ की बात सुनने के लिए भी काफी प्रेरणा मिल रही है।
महिला और उसके बच्चों के साथ गर्मियों की छुट्टियां मानाने भारत आ रहे है उस समय महिला ने अपनी माँ से इस बारे में पूछते हुए उसे टमाटर लाने के आदेश दिए थे।
यह भी देखे:– Mahindra Thar के साथ लीजिये ऑफ़ रोड ड्राइव का इन कार्स के साथ मजा, मिल रही है डीजल वेरिएंट में
Tranding News: माँ ने बुलाये दुबई से 10किलो टमाटर, बेटी ने किया आज्ञा का पालन
![Tranding News: माँ ने बुलाये दुबई से 10किलो टमाटर, बेटी ने किया आज्ञा का पालन Tranding News: माँ ने बुलाये दुबई से 10किलो टमाटर, बेटी ने किया आज्ञा का पालन](https://thehindmedia.com/wp-content/uploads/2023/07/tamatar-1-1689747140.jpg)