Portable Fan: Portable Neckband Fan: गर्मी आ चुकी है और इस सीजन में बाइक और पैदल चलने वालों को सबसे ज्यादा समस्या होती है. गर्मी की वजह से काफी पसीना आता है. जलती-चुभती गर्मी में लोग बाहर जाने से बचते हैं. लेकिन जरूरी काम पड़ जाए तो क्या कर सकते हैं.
ऐसे में अगर आपको एक डिवाइस मिल जाए, तो ठंडी-ठंडी हवा दे तो. जी हां, आज हम आपको पोर्टेबल नेकबैंड फैन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिना बिजली के आपको 8 घंटे तक ठंडी हवा देगा. इसकी कीमत भी काफी कम है.
फोटो पर क्लिक करे
Portable Neckband Fan
मार्केट में कई तरह के पोर्टेबल फैन्स मौजूद हैं. अगर आप बाहर ज्यादा ट्रैवल करते हैं और गर्मी से परेशान हैं, तो आपके लिए यह डिवाइस शानदार साबित हो सकती है.
इसमें एक बैटरी होती है, जिससे फैन को घंटों चलाया जा सकता है. फैन को सिर्फ गले पर लटकाना होता है. चेहरे पर फैन्स को एडजेस्ट करने के बाद इसको चलाया जा सकता है.
Portable Fan: ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं
अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी पोर्टेबल नेकबैंड फैन्स मिल जाएंगे. फ्लिपकार्ट पर इसकी शुरुआती कीमत 479 रुपये है. यह 200mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है, जो फुल चार्ज करने के बाद 8 घंटे तक काम करती है.
फैन में तीन ऑप्शन (लो/मीडियम/हाई) मिलते हैं, जिससे आप फैन की स्पीड कम और ज्यादा कर सकते हैं. USB केबल की मदद से आप इसे चार्ज कर सकते हैं
काफी हल्का है पोर्टेबल नेकबैंड फैन
गर्दन पर लटकाने के बाद भी आपको ज्यादा भारी नहीं लगेगा. यह काफी लाइट वेट में आता है. इसका वजन सिर्फ 200 ग्राम है. इसको हेडफोन की तरह डिजाइन किया गया है, जो काफी स्टाइलिश लगता है.
यह 360 डिग्री रोटेशन फीचर के साथ आता है. अगर आप बाइक पर या पैदल ज्यादा ट्रेवल करते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.