October 5, 2024
Rakesh Jhunjhunwala

Rakesh Jhunjhunwala ने की अपनी अंतिम इच्छा, इस कंपनी के खरीदने वाले थे शेयर्स, देखे

Rakesh Jhunjhunwala Death: शेयर बाजर में ‘बिग बुल’ (Big Bull) के नाम से मशहूर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के जाने के बाद भी शेयर बाजार में उनकी चर्चा है. निवेशक अब भी उनके पोर्टफोलियो पर नजर बनाए हुए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने पिछले हफ्ते सिंगर इंडिया (Singer India) में निवेश की योजना बनाई थी, लेकिन उससे पहले ही रविवार 14 अगस्त, 2022 को अचानक उनका निधन हो गया. शेयर बाजार स्वतंत्रता दिवस के चलते सोमवार को बंद था,

इसके बाद जब मंगलवार को जब शेयर मार्केट खुला तो झुनझुनवाला की निवेश कंपनी Rare Enterprises ने बल्क डील में Singer India के 10 फीसदी शेयर खरीद लिए. और इस तरह से कंपनी ने राकेश झुनझुनवाला के निवेश की आखरी इच्छा को पूरा कर दिया.

Rakesh Jhunjhunwala बिगबुल की आखरी इच्छा हुई पूरी 

जैसे ही बजार में यह खबर फैसली इसके शेयर 20 फीसदी के अपर सर्किट को छू गए. आपको बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में सिंगर इंडिया का शेयर 57.65 रुपये पर बंद हुआ जबकि आज 69.15 रुपये पर पहुंच गया है.

बताया जा रहा है कि बिगबुल का सिंगर इंडिया में निवेश का फैसला शायद उनके जीवन में निवेश का आखिरी फैसला था, लेकिन इससे पहले ही वे दुनिया को अलविदा कह गए.

क्या करती है कंपनी?

अब बात करते हैं कि जिस कंपनी में बिगबुल निवेश करना चाहते थे, वो कंपनी क्या करती है? सिंगर इंडिया सिलाई मशीन, उससे जुड़ी एक्सेसरीज और घरेलू अप्लायंसेज के कारोबार में है.

अगर कंपनी के कारोबार पर नजर डालें तो हाल के नतीजों के मुताबिक कंपनी को नेट प्रॉफिट 243 फीसदी तेजी के साथ 96 लाख रुपये रहा जो पिछले साल समान तिमाही में 28 लाख रुपये था.

इस दौरान कंपनी की नेट सेल करीब 50 फीसदी बढ़कर 109.53

करोड़ रुपये रही. 12 अगस्त, 2022 तक पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयर की कीमत 4.6 फीसदी बढ़ी है.

Rakesh Jhunjhunwala ने की अपनी अंतिम इच्छा, इस कंपनी के खरीदने वाले थे शेयर्स, देखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!