Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Update: शेयर बाजार (Share Market) के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला ( Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टपोलियो वाले शेयर टाइटन कंपनी ( Titan Company) में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है.
आज टाइटन (Titan) का शेयर करीब 7 फीसदी का छलांग लगाते हुए 2171 रुपये पर जा पहुंचा. दरअसल टाइटन के पहली तिमाही के नतीजों सामने आये हैं,
जिससे निवेशकों में जबर्दस्त उत्साह दिखा है. शानदार नतीजों के चलते टाइटन के शेयर में गुरुवार को जबरदस्त खरीदारी देखी गई.
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio
Table of Contents
टाइटन ने घोषित किए नतीजे
टाइटन ने 2022-23 की पहली तिमाही अप्रैल से जून के बीच के नतीजे घोषित किए हैं. टाइटन के मुताबिक दो सालों बाद कंपनी के लिए ये पहला सामान्य तिमाही रहा है.
क्योंकि बीता दो वर्ष कोराना माहामारी से प्रभावित रहा था. ज्वेलरी डिविजन के ग्रोथ में 207 फीसदी की बढ़त आई है
तो घड़ी और वीयरेबल बिजनेस में 158 फीसदी ता ग्रोथ देखने को मिला है. अक्षय तृतीया में कंपनी ने जबरदस्त सेल्स दर्ज किया है.
Titan Company: टाइटन के शेयर में 205% की बढ़ोतरी
आपको बता दें कि झुनझुनवाला के पसंदीदा शेयर ने महज एक साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है.
टाइटन के सेल्स में एक साल पहले के इसी अवधि के मुकाबले 205 फीसदी का उछाल देखा गया है. यानी इस शेयर ने निवेशकों पर धन की वर्ष की है.
ब्रोकरेज हाउस हैं बुलिश
टाइटन के शानदार नतीजों के आने के बाद ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं. कोटक सिक्योरिटिज ( Kotak Securities) भी टाइटन के शेयर पर बुलिश हैं.
ब्रोकरेज हाउस ने टाइटन के शेयर की खरीदारी करने की सलाह दी है और 2400 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं, प्रभुदास लीलाधर ने 2520 रुपये का टारगेट दिया है.
राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी
आपको बता दें शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी की भी इसमें हिस्सेदारी है, वैल्यू के लिहाज से उनकी इस कंपनी में शेयरहोल्डिंग सबसे ज्यादा है.
मार्च 2022 तक राकेश झुनझुनवाला की टाइटन में 5.1 फीसदी हिस्सेदारी है जिसकी टोटल वैल्यू करीब 9500 करोड़ रुपये है.