May 3, 2024
20220319 105524

RAS Mains Exam-2021 कल से:RPSC ने संभागीय मुख्यालय पर बनाए 112 सेंटर

RAS Mains Exam-2021 : राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (RAS) RAS Mains Exam-2021 संयुक्त प्रतियोगी (Mains) परीक्षा, 2021 का आयोजन कल से होगा। 20 व 21 मार्च 2022 को परीक्षा संभागीय जिला मुख्यालयों पर बनाए कुल 112 सेंटर पर होगी।

अभ्यर्थी अन्य जानकारी के लिए आयोग कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0145-2635255 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।

परीक्षा निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रातः 9 से 12 बजे एवं दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।आयोग ने सातों संभाग अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर में परीक्षा केंद्र बनाए हैं।

एडमिट कार्ड लिंक व SSO ID से करें डाउनलोड

कैंडिडेट एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। SSO ID में सिटीजन ऐप में रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध लिंक का चयन कर प्रवेश-पत्र प्राप्त किया जा सकता है।

मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के बिना प्रवेश नहीं

RAS Mains Exam-2021 अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक पासपोर्ट साइज फोटो व मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र ले जाना जरूरी होगा। एग्जाम से 1 घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना होगा। बिना फोटो आईडी के एंट्री नहीं मिलेगी। सभी अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र के साथ जारी निर्देश देख लें।

इनको साथ ले जाने की अनुमति

परीक्षा वर्णनात्मक होने के कारण अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए नीली स्याही के बॉल पेन के साथ सामान्य जैल पेन/स्याही पेन, पेंसिल, रबड़ एवं स्केल ले जाने की अनुमति प्रदान की गई है।

कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों को देनी होगी सूचना

आयोग की ओर से कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी को 19 मार्च 2022 को शाम 4 बजे तक रिपोर्ट ईमेल [email protected] पर भेजकर इन नंबर 0145-2635255 पर सूचना देनी होगी। ऐसे कैंडिडेट के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी।

RAS Mains Exam-2021
RAS Mains Exam-2021

RAS Mains Exam – 20 हजार 102 अभ्यर्थी मेन्स एग्जाम के लिए पात्र

RPSC की ओर से 988 पदों पर निकाली गई आरएएस भर्ती परीक्षा के तहत 27 अक्टूबर 2021 को प्री परीक्षा हुई थी। इसमें राज्य सेवा के 363 और अधीनस्थ सेवा के 625 पद सहित कुल 988 पद हैं। जिसका रिजल्ट 19 नवम्बर 2021 को जारी किया गया। आयोग ने मेन्स परीक्षा के लिए 20 हजार 102 अभ्यर्थियों को पात्र माना है।

सुप्रीम कोर्ट ने यह दिया है आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने RAS Mains Exam पर रोक से इनकार करते हुए अहम फैसला दिया है। जिससे प्री-परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों, मेन्स में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों, कोर्ट में याचिका लगाने वाले अभ्यर्थियों और RPSC को ही बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने RAS मेन्स एग्जाम पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई है।

इससे मेन्स का एग्जाम 20 और 21 मार्च को ही होगी। लेकिन साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया है कि याचिका लगाने वाले सभी 243 कैंडिडेट्स मेन्स एग्जाम में शामिल हो सकेंगे। RPSC की तरफ से कैंडिडेट्स को इसकी सूचना दी जाएगी। इससे याचिकाकर्ताओं को फिलहाल राहत मिल गई है।

इससे पहले आरएएस मेन्स परीक्षा 25 और 26 फरवरी को आयोजित होनी थी। लेकिन राजस्थान हाईकोर्ट ने 22 फरवरी 2021 को RAS प्री-परीक्षा 2021 के परिणाम को रद्द कर दिया था। साथ ही आदेश दिया था कि संशोधित परिणाम घोषित किए जाएं।

इसके बाद आयोग ने मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी थी। तब बहुत से कैंडिडेट्स प्री परीक्षा के रिजल्ट से खुश नहीं थे और काफी समय से मुख्य परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी! The Archies के प्रीमियर में फैमिली संग ट्विनिंग करके पहुंचे Shah Rukh Khan, मरून बॉडीकोन ड्रेस में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार CID ही नहीं बल्कि इन शोज में भी नजर आए दिनेश फडनिस, आमिर खान और ऋतिक रोशन संग भी किया काम, ऐसा रहा एक्टर का करियर