RBI Meeting Decision: 2000रु के नोट के बाद लगने वाला है इन नोटों का नंबर, आरबीआई गर्वनर ने दी यह जानकारी, हाल ही में दो हजार के नोटों को मार्केट में चलन में बंद कर दिया गया है जिसके बाद अब हाल ही में हुई आरबीआई ने बैठक की जिसमे गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor, Shaktikanta Das) ने यह बैठक को 3 दिवसीय बैठक रखी गयी थी जिसमे बताया की वह रेपो रेट में किसी भी तरह का कोई बदलाव नही करेंगे। अर्थव्यवस्था और भी ऐसे कई अहम मुद्दों पर बात कहि है।
यह भी देखे:- Ladli Behna Yojana Status Check: इस तरह से चेक कर सकते है लाड़ली बहना योजना की क़िस्त
जिसमे दास ने स्पष्ठ रूप से 1000रु और 500 के नोटों की सोशल मीडिया पर चल रही अफवाओ को भी देखते हुए इसकी जानकारी स्पष्ठ रूप से साफ कर दी है।आरबीआई की मीटिंग में यह भी बात हुई है की 2000रु के नोटों को चलन से बंद करने पर यह 30सितम्बर तक इन्हें बैंक के माध्यम से बदलवा दिए जा रहे है।
गवर्नर दास ने यह भी साफ कर दिया है की सोशल मीडिया पर चल रहे 500 के नोटों को बंद करने की यह अफवाह है इसके ऊपर ध्यान नही दे और 1000रु के नोट मार्केट में आएंगे यह भी एक अफवाह चल रही है जिसके ऊपर किसी भी तरह का जोर देकर इन अफवाह को सही न समझे।
यह भी देखे:- Ladli bahan Yojana की पहली क़िस्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह डालेंगे 10जून को. ऐसे करे चेक
आम आदमी की जेब पर पड़ेगी महंगाई की मार (RBI Meeting Decision)
RBI की मीटिंग के दौरान कुछ अहम फैसलों पर चर्चा हुए आरबीआई गवर्नर ने कहा कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित रिटेल महंगाई दर अप्रैल 2023 में 18 महीनों के निचले स्तर 4.7 फीसदी पर आ गई थी। इस समय रिटेल महंगाई रिजर्व बैंक की निर्धारित सीमा से बाहर है। इसके चलते आने वाले दिनों में महंगाई से आम लोगों को कोई राहत नहीं मिलने वाली है। आगामी वित्तीय वर्ष 2024 में भी महंगाई की दी 4 फीसदी से ऊपर ही रहने की संभावना है।
यह भी देखे:- Mp wheat rate today: यह रहा आज का गेंहू का भाव, देखने के लिए मिल रही है नरमा नरमी
1000रु के नोटों पर कही यह बात
आरबीआई की मीटिंग में यह भी बात हुई है की 1000रु के मुद्दों पर भी बात हुई है तो श्री दास ने यह स्पष्ठ रूप से कह दिया है की यह नोट मार्केट में दुबारा नही दिखेंगे और आरबीआई इन नोटों को फिर से नही छापेंगे जिससे यह स्पष्ठ रूप से साफ हो जाता है की यह नोट नही आएंगे जो सोशल मीडिया पर चल रही भ्रामक जानकारियो पर ध्यान नही दे।
यह भी देखे:– Hero Passion Plus को लांच कर रही है मात्र 76 हजार रूपए में, मिलते है यह खास बात