Redmi smartphone:रेडमी k सीरीज को जल्द ही एक्सपेंड करने जा रही है ऐसी खबर सुनने में आयी है redmi k सीरीज को लेकर खबर सामने आने लगी है कहा जा रहा है की redmi k 70 को लॉन्च करने की घोसणा कर दी यहां तक की ये सीरीज नवम्बर-दिसम्बर के बिच लॉन्च होने की बात सोशल मिडिया पर आयी है सीरीज में ये कंपनी redmi k70e ,redmi k70 और redmi k70 pro को लॉन्च कर सकती है एक टिप्सटर में इसके बारे में बड़ी अपडेट दी|
यह भी देखे:-Bhojpuri Video Song:Monalisa और Khesari का हॉट रोमांस देख आप हो जाएंगे मदहोश , दर्शक देखके हो गए पानी पानी
Redmi k70
redmi k70 सीरीज पर कंपनी काम कर रही है और जल्द ही लॉन्च होने वाला है इसके स्पेसिफिकेशन लॉन्च होने से पहले ही सोशल मिडिया पर लीक होने की खबर आयी। एक चीनी टिप्सटर सीरीज को लेकर नया खुलासा किया टिप्सटर ने कहा की इस सीरीज़ की बैटरी और चार्जिंग के बारे में बताया गया टिप्सटर का कहना हे की इस फ़ोन की बेटरी 5500 mAh और इसके साथ 90w फ़ास्ट चार्जिंग भी देखने को मिलेंगी फ़ोन का मॉडल नंबर 2311DRK48C बताया गया हे इसे हाल ही में चीन में 3C सर्टिफिकेशन मिला हे यानि ये सीरीज जल्द ही लॉन्च हो सकती हे
यह भी देखे:-Neha kakkad look: नेहा कक्कड़ के देशी लूक पर फिदा हुए फैंस, देखे फोटोज़
Redmi k70 Pro
redmi k70 pro में 5,120mAh की बैटरी बताई जा रही है इसके साथ ही 120w फ़ास्ट चार्जिंग मिल सकती है। और इसी के साथ ये फ़ोन के परफॉर्मन्स के बारे में भी लीक्स का खुलासा हो गया है। इस फ़ोन के प्रोसेसर की जानकारी भी सामने आ गयी है।
यह भी देखे:-Flying car: मार्केट मे जल्द देखने मिलेगी उड़ने वाली कार , डेढ़ करोड़ रुपये होगी कीमत
टिप्सटर मुकुल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर इस फ़ोन के प्रोसेसर की डिटेल शेयर की। इसके मुताबित इस फ़ोन में snapdragon 8 gen 2 चिपसेट के साथ दिया जायेगा है।और इसके साथ ही टिप्सटर ने बताया की इस फ़ोन में 90w का फ़ास्ट चार्जर भी दिया जा सकता है।
redmi k70 pro proseser
redmi k70 pro की बात की जाए तो इसका प्रोसेसर 8 gen 3 मिल सकता है। और ये प्रोसेसर अभी रिलीज़ नहीं हुआ है। और सीरीज के निचले मॉडल redmi k70e में snapdragon की जगह mediatek प्रोसेसर आने की बात कहि है इस फ़ोन में dimensity 9200 +के साथ दिया जा सकता है और इस फ़ोन की बैटरी और चार्जिंग के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।