Road Accident: मुलताई छिंदवाड़ा मार्ग पर खड़े डम्फर में जा घुसी बाइक, 1 युवक की मौके पर मौत, मुलताई और छिंदवाड़ा मार्ग पर सोडिया के पास खड़े डम्फर में बाइक सवार चालत जा घुसा टक्कर इतनी जोरदार थी की युवक का सिर फट जानते से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी जिसकी जानकारी राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी जिसके बाद शव जो मुलताई अस्पताल भेज दिया गया।
यह भी देखे:- Bikes: 100सीसी सेगमेंट वाली बाइक को करते है सबसे अधिक इस वजह से पसंद
यह भी देखे:- Web Series: अब यूट्यूब पर भी देख सकते है यह वेब सीरीज, पड़ोसन से होता है प्यार
यह हादसा बुधवार दोपहर का है जिसमे डायल 100को काल करते तुरत मौके पर पहुचे आरक्षक प्रमोद ने शव को मुलताई अस्पताल पंहुचा दिया गया मृतक युवक का नाम ग्राम गांगई निवासी 26 वर्षीय योगेश पुत्र कलसराम कंगाली बताया जा रहा है।
यह भी देखे:- नवजवान की पहली पसंद बनी Hero की यह बाइक, चुपके से की लांच, 75हजार रूपए में ले जाये घर
मुलताई छिंदवाड़ा रोड पर खड़े डम्फर में युवक पीछे से तेज रफ़्तार में जा घुसा योगेश का सिर बुरी तरह से फटने के कारन उसकी घटनास्थल पर ही तुरंत मौत हो गयी जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी गयी।
यह भी देखे:– Bike Offers: 7777रु में HF Deluxe को आप खरीदने का मौका नही छोड़ सकते है इस तारिक तक है अवेलेबल