Royal Enfield Hunter 350: रॉयल एनफील्ड ने किया नईं बाइक लॉन्च जिसने मार्केट में मचाया धूम । ये नई बाइक पिछले महीने अगस्त में ही लॉन्च की गई है और इसने मार्केट में लॉन्च होते ही मार्केट में तहलका मचा दिया । हंटर 300 पूरे भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली रॉयल एनफील्ड बाइक है ।
इस मोटर साइकिल का माइलेज 36.2 किमी/लीटर है और इसका विस्थापन 349.34 CC है। इसके इंजन प्रकार सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, SOHC इंजन है इसमें सिलिंडरों की संख्या 1 है । इसकी ब्रेकडिस्क ईंधन क्षमता 13 लीटर है ।
यह भी पढ़े:- Hero Splendor की त्योहारो में हो रही है धड्ड्ले से बिक्री, 1 महीने में बिकी लाखो गाड़िया।
Royal Enfield की यह बाइक जोरदार और धमाकेदार आई है लुक में
पिछले महीने अगस्त 2022 में हंटर क्लासिक 350 की मार्केट में 18,993 यूनिट से भी ज्यादा बिकी थी , ये भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है और हंटर 350 अगस्त 2022 में 18,197 यूनिट्स से ज्यादा बिकी थी
इस गाड़ी की डिलीवरी 10 अगस्त 2022 से शुरू हुई थी। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए है , एक का नाम रेट्रो और दूसरे का नाम मेट्रो रखा गया । ये मोटर साइकिल रोडस्टर और रेट्रो अपील को स्पोर्ट करती है ।
इसकी वर्तमान कीमत 1.49 लाख से ज्यादा है ।
इसमें डिजिटल ऑटोमीटर लगा है और इसमें यूएसबी चार्चिंग सपोर्ट भी अविलेबल है ।इस मोटर साइकिल 6 कलर रिबेल ब्लू, रिबेल रेड, रेबेल ब्लैक, डैपर ऐश, डैपर व्हाइट और डैपर ग्रे मार्केट में अवेलेबल है ।
Royal Enfield Hunter 350 Price
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की भारत में कीमत से लेकर 1.69 लाख रुपये के बीच में है। । रॉयल एनफील्ड हंटर 350 वेरिएंट रेट्रो मार्केट में 1.50 लाख से शुरू है और वैरियंट मेट्रो 1.69 लाख रुपए से शुरू है । रॉयल एनफील्ड हंटर 350 विभिन्न बैंकों के माध्यम से 7.75 से 16.35% तक की ब्याज दरों के साथ ईएमआई पर भी उपलब्ध है।