भारत की जानी मानी कंपनी Royal Enfield को टक्कर देने Yezdi Roadster ने हाल ही में 3 नई मोटरसाइकिल को लांच किया है जो पूरी तरह से अट्रेक्टिव नजर आ रही है।
जावा की पेरेंटकम्पनी और महिंद्रा एंड महिंद्रा की स्वामित्व वाली कंपनी एज़दि रोडस्टर ने अपने नए लुक में 3 गाडियो को लांच किया है जो पूरी तरह से धांसू लुक में नजर आ रही है फेन्स इनके दीवाने होते जा रहे है ।
कौन से है तीन मॉडल
Table of Contents
इन तिन नई बाइक में रोडस्टर, स्क्रेम्ब्लर, अडवेंचर मॉडल को लांच किया है जो एक दम धांसू लुक में दिखाई दे रहे है इनके जैसे नाम है वैसे ही काम दिखाई दे रहे है जिसके साथ यह अपने गाडियो को वापस लांच किया है।
येज्दी रोडस्टर के रंग
रोडस्टर स्मोक ग्रे, सिन सिल्वर, हंटर ग्रीन, गैलेंट ग्रे और स्टील ब्लू रंग में भी उपलब्ध है. जो गाडियो को हमने निचे एक के बाद एक दिखाई गयी है जो आप निचे यह सभी कलर की गाडियो को देख सकते है
कीमत
रोडस्टर की कीमत 2.01 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है और 2.09 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है. बताया जा रहा है की मोटरसाइकिल में कोई अन्य कॉस्मेटिक परिवर्तन, फीचर अपडेट या मैकेनिकल परिवर्तन नहीं किया गया है.
इंजन
इसका मुकाबला जावा 42.1, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और होंडा सीबी एच’नेस सीबी350 से है. ये येज्दी रोडस्टर एक 334 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आती है. जो पूरी तरह से बेहतरीन बना देती है।
क्रोम वैरिएंट में इंजन और एग्जॉस्ट, लम्बे विंडस्क्रीन और पारंपरिक मिरर पर मैटेलिक फिनिश मिलता है. ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 320 एमएम डिस्क और रियर में 240 एमएम डिस्क दिए गए हैं. ऑफर पर डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है.