सड़को पर तूफान मचाने Kia Carens X-Line हुई लॉन्च, कीमत 18.94 लाख से शुरू, इस कार की खूबियां चेक करें,भारतीय बाजार में किआ कैरेंस X-लाइन पेश की जा चुकी है. न्यू वेरिएंट की कीमत 18.94 लाख रुपये से शुरू है. यह कार पेट्रोल और डीजल, दोनों वर्जन में उपलब्ध है.
Kia Carens X Line Launched: नवरात्रि सीज़न की शुरूआत 15 अक्टूबर से हो रही है. उससे पहले किआ इंडिया ने अपनी कैरेंस मॉडल के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है. कार बनाने वाली सॉउथ कोरिया की कंपनी की नई पेशकश किआ कैरेंस X-लाइन है.
भारतीय बाजार में लॉन्च की गई लेटेस्ट कैरेंस X-लाइन दो वर्जन- पेट्रोल DCT और डीजल 6-स्पीड ऑटोमैटिक में उपलब्ध है. नई कैरेंस पेट्रोल की प्राइस 18.94 लाख रुपये और कैरेंस डीजल की कीमत 19.44 लाख रुपये है. न्यू किआ कैरेंस X-लाइन के एक्सटीरियर और एंटीरियर में तमाम नए फीचर जोड़े गए हैं. इस एनहेंसमेंटस से नई कार की स्टाइलिंग काफी अट्रैक्टिव हो गई है.
यह भी देखे:-New TATA Harrier का नया लुक आया सामने, फेसलिफ्ट के बाद इस तारिक से होंगी बुकिंग शुरू
Kia Carens X Line exterior
![सड़को पर तूफान मचाने Kia Carens X-Line हुई लॉन्च, कीमत 18.94 लाख से शुरू, इस कार की खूबियां चेक करें सड़को पर तूफान मचाने Kia Carens X-Line हुई लॉन्च, कीमत 18.94 लाख से शुरू, इस कार की खूबियां चेक करें](https://thehindmedia.com/wp-content/uploads/2023/10/images-11-1.jpeg)
एक्सटीरियर की बात करें तो नई किआ कैरेंस X-लाइन में मैट ग्रेफाइट फिनिश , क्रोम ग्रिल गार्निश, सिल्वर कैलिपर्स , ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल , फ्रंट और रियर बम्पर गार्निश , टेलगेट पर एक्स-लाइन का लोगो , ब्लैक रियर स्किड प्लेट k और डुअल-टोन में तैयार किए गए 16 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं.
Kia Carens X Line anterior
![सड़को पर तूफान मचाने Kia Carens X-Line हुई लॉन्च, कीमत 18.94 लाख से शुरू, इस कार की खूबियां चेक करें सड़को पर तूफान मचाने Kia Carens X-Line हुई लॉन्च, कीमत 18.94 लाख से शुरू, इस कार की खूबियां चेक करें](https://thehindmedia.com/wp-content/uploads/2023/10/2023_10image_11_47_329620254kia-1-1024x512.jpg)
कार के एंटीरियर यानी अंदरुनी हिस्से की बात करें तो किआ कैरेंस X-लाइन में सेज ग्रीन और ब्लैक एंटीरियर नजर आते हैं. ट्रिम्स और रूफ लाइनिंग काले रंग में है. सीट और आर्मरेस्ट पर ऑरेंज स्टिचिंग के साथ सेज ग्रीन, सिल्वर डोर हैंडल जैसे कई फीचर मिलते हैं.
यह भी देखे:-PETROL PRICE UPDATE : पेट्रोल-डीजल की महंगाई से मिलेगी बड़ी राहत, जानिए कितनी कम होगी कीमत.
Kia Carens X Line specification
![सड़को पर तूफान मचाने Kia Carens X-Line हुई लॉन्च, कीमत 18.94 लाख से शुरू, इस कार की खूबियां चेक करें सड़को पर तूफान मचाने Kia Carens X-Line हुई लॉन्च, कीमत 18.94 लाख से शुरू, इस कार की खूबियां चेक करें](https://thehindmedia.com/wp-content/uploads/2023/10/images-10-1.jpeg)
स्टैंडर्ड किआ कैरेंस के जैसे नई कैरेंस X-लाइन में इंजन स्पेसिफिकेशन मिलते हैं. पहले की तरह पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में नई कैरेंस उपलब्ध है. इंजन के साथ DCT गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प भी मिलते हैं. नई कैरेंस का मुकाबला भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी अर्टिगा , XL-6, टोयोटा रुमियन (Toyota Rumion), हुंडई अलकज़ार जैसी गाड़ियों से है.