September 19, 2024
images 6 2

शानदार डिस्काउंट के साथ Samsung का चार कैमरे वाला 5G स्मार्टफोन हुआ सस्ता, ऑफर देख जल्द खरीदे मिला है सुनहरा अवसर

नई दिल्ली:शानदार डिस्काउंट के साथ Samsung का चार कैमरे वाला 5G स्मार्टफोन हुआ सस्ता, ऑफर देख जल्द खरीदे मिला है सुनहरा अवसर , अगर आप कोई 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल विजय सेल्स की वेबसाइट पर सैमसंग के 5G स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।

इसके तहत बेहद सस्ते में स्मार्टफोन खरीद पाएंगे। इस स्मार्टफोन का नाम Samsung Galaxy A23 5G है। इस ऑफर के साथ बैंक और एक्सचेंज दोनों भी मिल रहे हैं। वैसे Samsung Galaxy A23 5G काफी बबेहतरीन स्मार्टफोन है। इसमें रियर में चार कैमरे मिलते हैं और साथ में 5000 mAh बैटरी मिलते हैं। आइए इस डील के बारे में विस्तार से जानते हैं।

यह भी देखे:-Aaj Ka Sone Ka Bhav: सोने का भाव गिरा मुह के बल, जाने कितना सस्ता हुआ सोना

Samsung Galaxy A23 5G discount offer

शानदार डिस्काउंट के साथ Samsung का चार कैमरे वाला 5G स्मार्टफोन हुआ सस्ता, ऑफर देख जल्द खरीदे मिला है सुनहरा अवसर

Samsung Galaxy A23 5G स्मार्टफोन का 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट 28,990 रुपये में उपलब्ध है। हालांकि इसपर 24 फीसदी यानी 6,991 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद आप यह स्मार्टफोन 21,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इसके आलावा इसपर बैंक और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है, जिससे इस स्मार्टफोन की कीमत और भी कम हो जाएगी।

हालांकि एक्सचेंज ऑफर की कीमत लोकशन और पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी। इसपर 165 रुपये का रिवॉर्ड दिया जा रहा है। आप इसे 1,066 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

यह भी देखे:-TVS Apache को मैदान से बाहर करने आ रही Hero Xtreme का नया डेसिंग लुक, कम कीमत में मिलता है पॉवरफुल इंजन

Samsung Galaxy A23 5G Features and Specification

शानदार डिस्काउंट के साथ Samsung का चार कैमरे वाला 5G स्मार्टफोन हुआ सस्ता, ऑफर देख जल्द खरीदे मिला है सुनहरा अवसर

Samsung Galaxy A23 5G स्मार्टफोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है। यह स्मार्टफोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरे दिए गए हैं, जिनमें 50MP + 5MP + 2MP + 2MP क्वाड कैमरे शामिल हैं। वहीं सेल्फी और वीडयो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पॉवर बैकअप के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

varun singh

My name is Varun Singh. I am a professional article writer. I have 3 years of experience in this. I write many types of articles.

View all posts by varun singh →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!