Scooter: देश में काफी तेजी से बिके जा रहे है स्कूटर्स ।स्कूटर शो रूम स्कूटर्स को खरीदने वालों की लाइन इतनी लगी है कि पैर रखने की भी जगह नहीं मिल पा रही है। इसका कारण यह है कि अब स्कूटर की कीमत कम हो गई है और सभी लोग स्कूटर खरीदना चाह रहे है । यहां हम आपको बताएंगे की अगस्त महीने में सबसे ज्यादा कौन से वाले स्कूटर बीके हैं।
Scooter
Table of Contents
Honda Activa (2,21,143 स्कूटर बिके)
देश में सबसे पहले नंबर पर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) रहा है।यह स्कूटर सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है । कंपनी ने पिछले महीने अगस्त 2022 में कुल 2,21,143 यूनिट्स Activa की बिक्री की थी जबकि बीते साल 2021 में 2,04,659 एक्टिवा स्कूटर की बिक्री की गई थी ।
इस बार कंपनी की सेल बढ़ी है और सेल्स में 8.05 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। होंडा के पास इस समय 110cc और 125cc इंजन की एक्टिवा स्कूटर उपलब्ध है, इसका विस्थापन 109.51cc है इसके इंजन फैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक, एसआई का इंजन है।
इसकी ईंधन क्षमता मतलब पेट्रोल की टंकी में 5.3 लीटर पेट्रोल आता है ।यानी की जैसी आपको चाहते हो वैसा स्कूटर का मॉडल चुन सकते हैं।आप अपने हिसाब से अपने सपनो की एक्टिवा चुन सकते हो । एक्स-शो रूम में Activa स्कूटर की कीमत 72 हजार रुपये से शुरू है।
TVS Jupiter (70,075 स्कूटर बिके)
देश में दूसरे नंबर पर TVS Jupiter रहा है।यह दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है ।इस समय TVS के पास 110cc और 125cc इंजन के स्कूटर उपलब्ध है। आप अपनी हिसाब से जैसा चाहे वैसा स्कूटर चुन सकते हैं। यह एक प्रैक्टिकल स्कूटर है और इसकी परफॉरमेंस बहुत अच्छी है ।
चाहे आप इसे सिटी में चलाए या हाईवे पर चलाए आप इसकी परफॉर्मेंस निराश नहीं होंगे । एक्स शो रूम में tvs स्कूटर कीमत 69,571 रुपये से शुरू है। पिछले महीने अगस्त 2022 में कंपनी ने 70,075 यूनिट Jupiter scooter की बिक्री की, जबकि पिछले साल अगस्त 2021 में 45,625 यूनिट से भी ज्यादा tvs स्कूटरो की बिक्री हुई । इस साल कंपनी को 54.59 प्रतिशत का फायदा हुआ है।
Suzuki Access (40,375 स्कूटर बिके)
सुजुकी एक्सेस अगस्त महीने में तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। ये 125cc सेगमेंट में सबसे शानदार स्कूटर है ।इसका विस्थापन 124 cc हैं।इसमें
4- स्ट्रोक 1-सिलेंडर, एयर कूल्ड प्रकार का इंजन लगा हुआ है इसने सिलिंडरों की संख्या 1 है । इसकी टंकी में 5 लीटर पेट्रोल आता है ।
कंपनी ने पिछले महीने (अगस्त 2022) में 40,375 यूनिट्स ज्यादा की बिक्री की है ,और जबकि पिछले साल अगस्त 2021 में 49,135 यूनिट स्कूटर बिके गए थे। फैमिली क्लास को यह स्कूटर बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहे है। एक्स-शो रूम में इस स्कूटर कीमत 77,600 रुपये से शुरू है। इसमें लगा 125cc का इंजन काफी अच्छा है।