Second Hand Cars: जाने आखिर क्यो सेकंड हेंड कार खरीदना चाइए या नही ?

Second Hand Cars: भारत में पुरानी कारों का बाजार भी बढ़ता जा रहा है. कई कारणों से बड़ी संख्या में लोग पुरानी कारें खरीद रहे हैं.

ऐसे में अगर आप भी कोई पुरानी कार खरीदना चाह रहे हैं तो आपको इसके फायदे और नुकसान, दोनों के बारे में पता होना चाहिए ताकि आप पूरी तरह से सही फैसला ले पाएं कि आपको पुरानी कार खरीदनी चाहिए या नहीं.

चलिए, इनके बारे में आपको बताते हैं.

Second Hand Cars: पुरानी कार खरीदने के फायदे

किसी भी व्यक्ति के लिए कार खरीदना शायद घर खरीदने के अलावा दूसरी सबसे बड़ी खरीदारी होती होगी. इसके लिए लोगों को काफी ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है.

ऐसे में पुरानी कार खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि कम कीमत में आपकी कार खरीदने की जरूरत या शौक, दोनों पूरे हो सकते हैं. 

ईएमआई के बोझ के नीचे दबने से बच सकते हैं. मान लीजिए आपको जो कार खरीदनी है, उस नई कार की कीमत 10 लाख रुपये है

लेकिन आपके पास 4 से 5 लाख रुपये हैं तो आपको ऐसे में बाकी की रकम लोन पर लेनी पड़ेगी, जो ईएमआई के जरिए चुकाई जाएगी.

वहीं, अगर आप 4 से 5 लाख रुपये में पुरानी कार खरीद लेते हैं, तो आपकी जरूरत भी पूरी हो जाएगी और लोन भी नहीं लेना पड़ेगी.

1202912 used cars 5

कम कीमत में बड़ी गाड़ी खरीद सकते हैं. मान लीजिए आपको वह गाड़ी पसंद है जिसकी कीमत 10 लाख रुपये है और जो फीचर आपको चाहिए वह इसी गाड़ी में मिलते हैं.

ऐसे में अगर आप इसी मॉडल की पुरानी गाड़ी खरीदते हैं तो वह आपको 10 लाख रुपये से कम में मिल जाएगी और आपको जो फीचर्स चाहिए, वह भी मिल जाएंगे.

पुरानी कार खरीदने के नुकसान

पुरानी कार का सबसे बड़ा नुकसान है कि मेंटेनेंस खर्च ज्यादा आता है. क्योंकि, कार के पार्ट्स जैसे-जैसे पुराने होते जाते हैं, वैसे-वैसे ही उनके मेंटेनेंस खर्च का खर्च बढ़ता ज्यादा है.

अगर उन्हें बदलवाने की जरूरत पड़ती है तो आपका और ज्यादा पैसा खर्च हो सकता है.

माइलेज की परेशानी भी सामने आती है. अगर कार को उसके पहले ओनर ने अच्छे से मेंटेन नहीं किया है तो आपको माइलेज कम होने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

ऐसे में इंधन की खपत ज्यादा होगी और आपका इसे चलाने का खर्च ज्यादा आएगा.

पुरानी कार के साथ एक और खतरा भी जुड़ा होता है. यह है कि कहीं कार बेचने वाला व्यक्ति आपको ठग तो नहीं रहा है. हालांकि, इस खतरे से बचा जा सकता है.

जब भी कोई पुरानी कार खरीदें तो उसके पेपर्स और सर्विस रिकॉर्ड को जरूर चेक करें. अगर कोई शक हो तो सौदा न करें.

Second Hand Cars: जाने आखिर क्यो सेकंड हेंड कार खरीदना चाइए या नही ?

.Gold Price Today: सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, जाने आज के 24 और 22 कैरेट सोने का ताजा भाव

.Married women search on google: शादीशुदा महिलाए गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करती है जाने

.Funny Video : फोटोशूट करने वालों के यह विडियो देख कर उड़ गए होश , नही देखा होंगा ऐसा फोटो शूट

.Top Bold Web Series: यह बोल्ड वेब सिरीज़, देखे अकेले मे ओ भी MX Player 2022 पर बिलकुल फ्री मे

.Weight Loss recipe: डाइट के दौरान आपको वजन कम करने मे देंगी यह बहुत ही फायदेमंद चीज , देखे बनाने की विधि

.Top Bold Web Series: यह बोल्ड वेब सिरीज़, देखे अकेले मे ओ भी MX Player 2022 पर बिलकुल फ्री मे

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!