Singham Again में लेडी सिंघम के रूप में नजर आएँगी दीपिका पादुकोण, मोशन पोस्टर शेयर कर ख़त्म किया सस्पेंस, रोहित सेट्टी की धांसू फ़िल्म सिंघम अगेन काफी रोमांचक होने वाली है हाल ही में दीपिका पादुकोण Deepika Padukone पर अपने नई फ़िल्म सिंघम अगेन के पोस्टर को शेयर कर रोहित सेट्टी और फ़िल्म में बने लेडी सिंघम के सस्पेंस को ख़त्म कर दिया गया है।
Open Demat Account :- CLICK HERE

यह भी देखे:- इंदौर का ऐसा मंदिर जहा होती है रात के 11 बजे महाआरती, माँ अम्बा वाली माता करती है मनोकामना पूरी
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर शक्ति सेट्टी लिखा है और हेस टेग में सिंघम अगेन लिखा हुआ हाउ यह फ़िल्म का मोशन पोस्टर रोहित सेट्टी ने भी शेयर किया है जो काफी बेहतर है इसे शेयर करते हुए फेन्स के बेसब्री का बांध तोड़ दिया है जिसमे फ़िल्म को देखने वाले के बिच एक अलग ही ख़ुशी जाहिर हो रही है।
यह भी देखे:- MP News:तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को मारी टक्कर, स्कूटी सवार पति-पत्नी की हुई मौत
रोहित शेट्टी ने मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, “नारी सीता का बी रूप है और दुर्गा भी हमारी कॉप यूनिवर्स की बहुत ही निर्दयी और हिंसात्मक ऑफिसर से मिलिए शक्ति शेट्टी। मेरी लेडी सिंघम दीपिका पादुकोण।” दीपिका ने भी अपने इंट्रोडक्शन पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, “शक्ति शेट्टी से मिले, सिंघम अगेन।”
यह भी देखे:- Honey shing new song :9 साल बाद हनी सिंग कालास्टर सोंग के साथ की वापसी , YouTube पर रीलिज होते ही मचा दी धूम

दीपिका ने दिया पोस्टर में ऐसा पोस
आपको बता दे की दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम की पोस्ट में एक कड़क पोस्टर शेयर किया है जिसमे दीपिका गुंडे के मुह में गन ताने हुए है इतना ही नही इस पोस्टर में दीपिका काफी खुश भी नजर आ रही है वह पुलिस की वर्दी में दिखाई दे रही हऐ जिससे साफ हो जाता है की दीपिका लेडी सिंघम का रोल प्ले कर रही है।
Singham Again में लेडी सिंघम के रूप में नजर आएँगी दीपिका पादुकोण, मोशन पोस्टर शेयर कर ख़त्म किया सस्पेंस
