Single Super Phosphate का उपयोग कर किसानो को अपने खेतो में उपयोग कर फसलों की अधिक् पैदावार को बढ़ावा दे सकते है कई कृषि विशेषज्ञ इसे अपने खेतो में डालने के लिए सिफारिश करते है जिससे फसलों को अधिक पैदावार को बढ़ावा देते है।
यह भी देखे:- Vermicompost: अब केंचुए का खाद का इस्तेमाल कर बढ़ाये अपने उत्पादक क्षमता को और अधिक, जाने
BMW और KTM को टक्कर देने भारत में आ गयी है अब नई बाइक, जाने क्या है इसकी कीमत।
लेकिन इसके सही तरीके को फसलों में डालने का तरीका पता रहना चाइये जिसके लिए आप जहा से भी खाद लेते है वहा से इसकी पूरी जानकारी मिल जाती है अन्यथा आपके जिले में कृषि विज्ञानं केंद्र में जाकर आप अच्छी तरह से मिटटी के अनुसार खेतो में खाद का उपयोग कर सकते है।
सिंगल सुपर फास्फेट में कई तरह के रासायनिक उर्वरक क्षमता वाले गुन पाये जाते है जिसमे सिंगल सुपर फास्फेट में 16 प्रतिशत फॉस्फोरस की मात्रा होती है। वहीं 11 प्रतिशत सल्फर की मात्रा होती है। इसके अलावा 19 प्रतिशत कैल्शियम और एक प्रतिशत जिंक की मात्रा होती है। इस तरह से मिटटी के लिए तत्वों की जरूरत को पूरा करते है।
यह भी देखे:- BMW और KTM को टक्कर देने भारत में आ गयी है अब नई बाइक, जाने क्या है इसकी कीमत।
Hero ने बनाया एक बार फिर से दबदबा, सुजुकी ने भी जमाया कब्ज़ा।
सिंगल सुपर फास्फेट की कीमतों का सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य निम्न प्रकार से दिया गया है जिसे खाद व् उर्वरक उत्पन्न कर सकते है।
- यूरिया-266.50 रुपए प्रति बैग (45 किलोग्राम)
- डीएपी-1,350 रुपए प्रति बैग (50 किलोग्राम)
- एनपीके- 1,470 रुपए प्रति बैग (50 किलोग्राम)
- एमओपी-1,700 रुपए प्रति बैग (50 किलोग्राम)
- सिंगल सुपर फास्फेट – एक बोरी 425 रुपए (50 किलोग्राम)