SSC JE Exam 2022 Notification : इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा रखने वाले अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) भर्ती का अधिसूचना जारी कर दी है। उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर दो सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
पेपर-1 (सीबीटी) का आयोजन नवंबर में होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एसएससी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, इंजीनियरिंग विषय में बीटेक डिग्री या तीन वर्षीय डिप्लोमा प्लस दो साल का अनुभव मांगा गया है।
अभ्यर्थी अधिक जानकारी एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं। कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष और कुछ के लिए 32 वर्ष तय की गई है।
अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। पहले चरण की परीक्षा कंप्यूटर आधारित नवम्बर में होगी। आगे देखिए एसएससी जेई परीक्षा से जुड़ी 5 खास बातें-
SSC JE Exam 2022
जेई भर्ती परीक्षा से जुड़ी 5 खास बातें-
1- ऑनलाइन आवेदन की डेट – 12 अगस्त से 2 सितंबर 2022 तक
2- ऑनलाइन आवेदन करेक्शन विंडो ओपन होने की डेट – 4 सितंबर 2022
3- सीबीटी परीक्षा की संभावित तिथि – नवंबर 2022
4- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास 02 सितंबर 2022 से पहले पूरी की हुई शिक्षा व अनुभव प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे।
5- ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।