Sun Temple: आपने तरह तरह की खबरों को तो देखा ही होंगा।
यह खबर भारत की नही है लेकिन भारत में पूजे जाने वाले सूर्य भगवान् को लेकर है।
यह दूसरे देश मिस्त्र में 4500 साल पुराना सूर्य मंदिर एक खुदाई के दौरान निकला है।
पुरातत्व विभाग ने मिस्र में एक और पुराना सूर्य मंदिर ढूंढ निकाला है .
यह 4500 साल पुराना समझा जा रहा है . अवशेषों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है
कि कच्ची ईंटों से बना यह बिल्डिंग एक ‘ सूर्य मंदिर ‘ का है जो कि प्राचीन मिस्र के 5 वें साम्राज्य ( 2465 to 2323 BC ) का हो सकता है .
इससे पहले , पिछले साल भी मिस्त्र में एक सूर्य मंदिर के अवशेष मिले थे .
बता दें कि इटली और पोलैंड की ओर से संयुक्त खोज अभियान मिस्त्र में चलाया जा रहा है .