Tata Nano Electric car: भारत की सबसे सस्ती कार टाटा नैनो थी टाटा ग्रुप के सर रतन टाटा जी का कहना था की वह हर वर्ग के लोगो को कार में देख सके इस लिए उन्होंने एक कार टाटा नैनो को लांच किया था जिसकी कीमत बहुत कम थी लेकिन इसे लोगो ने नकार दिया था Jइसकी वजह से इसे बंद करना पड़ा था।
आपको बता दे की रतन टाटा सर टाटा नैनो चलातेहुए कई बार दिखे थे इसी वजह से यह कुछ यूनिट मार्केट में सेल हुई थी लेकिन 2018 में इसके प्रोडक्शन को बंद करना पड़ा था लेकिन अब खबर मिली है की टाटा अपनी नैनो को इलेक्ट्रिक वर्जन में फिर से मार्केट में उतरने की कोशिश कर रहा है।
टाटा नैनो (Tata Nano) इलेक्ट्रिक को हाल ही में देखा गया है। हाल ही में एक कस्टम निर्मित नैनो इलेक्ट्रिक को सर रतन टाटा को गिफ्ट किया गया है। इसे इलेक्ट्रा ईव ने बनाया था। इसके बाद मार्केट में खबर तेजी से फैल गई इसके बाद और भी कई टाटा नैनो को बाजार में लाने वाली है जो आम ग्राहक के लिए होंगे।
आपको बता दे की इस टाटा नैनो को बनाने का काम पूरा देश में ही होंगा यह पूरी तरह से बेंगलुरु में बन्ने जा रही है बेंगलुरु में टाटा ग्रुप का बहुत बड़ा कारखाना है जहा पर आने वाली टाटा नैनो का प्रोडक्शन होंगा इसके कई तरह के बेहतरीन फीचर्स को भी देखने के लिए मिलेंगा जिसकी वजह से इसकी डिमांड मार्केट में रहेंगी।
लेकिन आपको बता दे की टाटा नैनो को सबसे पहले टेक्सी सर्विश के लिए सेल किया जायेगा। जिसकी परियोजना के बाद यदि इसके रिजल्ट अच्छे मिले तो यह आम जनो के लिए मार्केट में इसे उतारा जाएंगे। और इसके कीमत की बात करे तो अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई बढ़ा खुलासा नही हुआ है।