Honda Activa: बात करे हौंडा एक्टिवा की तो यह खरीदने के लिए आज के समय में बहुत लोगो के पसीने छुट जाते है क्यों की हौंडा एक्टिवा के दाम आज के समय में आसमान छु रहे है इस वजह से बहुत लोगो को स्कूटर खरीदने में परेशानी होती है इस लिए आज के समय में बहुत लोग युसेड बाइक और स्कूटर बेचते है ऐसे में आप खरीद सकते है जो अच्छी कंडीशन के साथ आपको कम कीमत में मिल जाएँगी।
आपको यह स्कूटर आसानी से नही मिल पति है जिसके लिए कई सारे ऑनलाइन वेबसाइट को बनाया गया जिसमे जाकर आप अपने शहर में बिक रहे पुराने स्कूटर को देख के अच्छीकीमत में खरीद सकते है। आइये जानते है।
लेकिन वेसे आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की,, वैसे तो कई वेबसाइट पर पुरानी गाड़ियां वेरिफाइड होती हैं। मगर इन्हें आप सिर्फ ऑनलाइन देख कर न खरीदें। बल्कि विक्रेता से मिल कर गाड़ी की कंडीशन चेक करें और कागजात भी अच्छे से देखें ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो। अच्छी तरह से गाड़ी की कंडीशन चेक करने पर ही डील करें। जिससे आपको आगे चलकर किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
यूज्ड गाड़ियों के CREDR पोर्टल पर लिस्ट किया जाता है। जहां पुराने व्हीकल की खरीद और बिक्री होती है। यहां पर इस वक्त होंडा एक्टिवा std उपलब्ध है। जी साल 2009 का मॉडल है। यह स्कूटर फुल 65,821 किलोमीटर तक चला है।
यह सफेद ग्रे कलर में आपको मिलेगा यह फर्स्ट ओनर स्कूटर है। इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है इसकी कीमत ₹14850 है। आपको इस स्कूटर से जुड़ी सभी जानकारियां वेबसाइट पर मिल जायेगी।