Maruti Brezza ने हाल में Tata Nexon की कारो को पीछे छोड़ दिया है जिसके चलते अब मारुती ब्रेज़ज़ा सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गयी है बताया जा रहा है की मारुती ब्रेज्जा की अगस्त में 15,193 यूनिट बिक चुकी है जो जून के महीने में लांच हुई थी जो अभी अगस्त में टाटा नेक्सओं की कार 15085 बिकी थी जो अब मारुती ने इसे पीछे छोड़ दिया।
इसके बेहतरीन फीचर्स की बात करे तो मारुती सुजुकी ब्रेजा का SUV मॉडल चार ट्रिम्स LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में आता है। इसमें 1.5L K15C पेट्रोल इंजन होता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स होता है। इसका इंजन 103bhp पावर और 137Nm टार्क उत्पन्न करता है।
Maruti Brezza की शुरूआती कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है तथा 2.46 लाख रुपये तक जाती है। इसके अलावा यह यह पांच ऑटोमैटिक वेरिएंट VXi, ZXi, ZXi डुअल-टोन, ZXi+ और ZXi+ डुअल-टोन में भी उपलब्ध हैं।
ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतें क्रमश: 10.96 लाख रुपये, 12.36 लाख रुपये, 12.52 लाख रुपये, 13.80 लाख रुपये और 13.96 लाख रुपये हैं। इस तरह से मारुती ने नेक्सओं को पीछे छोड़ने का रिकॉर्ड बना रहा है जिसके चलते अब यह सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गयी है।