महंगी हुई Tata Punch : बेस वैरिएंट 16 हजार रुपए महंगा हुए

Tata Punch Prices

Tata Punch Prices

Tata Punch टाटा मोटर्स ने 19 जनवरी, 2022 को गाड़ियों की कीमतों में इजाफा किया था। कंपनी ने प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने के चलते ये फैसला लिया। नई कीमतों का असर टाटा पंच Tata Punch पर भी हुआ है।

ये मिनी SUV अब 16,000 रुपए तक महंगी हो गई है। अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.65 लाख रुपए हो गई है। पहले इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपए थी। इस कार के कुल 14 वैरिएंट आते हैं।

जिसमें से 10 वैरिएंट महंगे हुए हैं। वहीं 4 वैरिएंट की कीमत कम भी हुई है।

महंगी हुई Tata Punch : बेस वैरिएंट 16 हजार रुपए महंगा हुए
महंगी हुई Tata Punch : बेस वैरिएंट 16 हजार रुपए महंगा हुए

टाटा पंच के सभी वैरिएंट की नई और पुरानी कीमत

वैरिएंट 2022 2021 अंतर
Pure MT 5.65 लाख 5.49 लाख 16,000 रुपए
Pure Rhythm MT 6.00 लाख 5.84 लाख 16,000 रुपए
Adventure MT 6.50 लाख 6.39 लाख 11,000 रुपए
Adventure Rhythm MT 6.85 लाख 6.74 लाख 11,000 रुपए
Accomplish MT 7.40 लाख 7.29 लाख 11,000 रुपए
Accomplish Dazzle MT 7.85 लाख 7.74 लाख 11,000 रुपए
Creative MT 8.39 लाख 8.49 लाख -10,000 रुपए
Creative Ira MT 8.69 लाख 8.79 लाख -10,000 रुपए
Adventure AMT 7.10 लाख 6.99 लाख 11,000 रुपए
Adventure Rhythm AMT 7.45 लाख 7.34 लाख 11,000 रुपए
Accomplish AMT 8.00 लाख 7.89 लाख 11,000 रुपए
Accomplish Dazzle AMT 8.45 लाख 8.34 लाख 11,000 रुपए
Creative AMT 8.99 लाख 9.09 लाख -10,000 रुपए
Creative Ira AMT 9.29 लाख 9.39 लाख -10,000 रुपए

टाटा पंच का एक्सटीरियर

इस माइक्रो SUV में स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन दिया गया है। इसके ऊपर की यूनिट में LED DRLs स्लॉट हैं। नीचे की यूनिट में हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए हैं।

कार में डुअल-टोन बंपर, फॉग लाइट, एक सिंगल स्लेट ग्रिल, 16 इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, सी-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल, 90 डिग्री ओपनिंग डोर और LED टेल लाइट्स दी हैं।

टाटा पंच का इंटीरियर

इस माइक्रो SUV में डुअल-टोन इंटीरियर मिलेगा। कार में 7 इंच की स्क्रीन वाला हरमन फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। ये एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है।

साथ ही 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लैदर रैप्ड फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, सिटी और ईको के दो ड्राइव मोड, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए हैं।

टाटा पंच का इंजन

Tata Punch Prices
Tata Punch Prices

टाटा पंच Tata Punch को सिर्फ एक इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। जो 1.2 लीटर, नेचुरली एस्पिरेटेड, थ्री-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन है। ये 6,000rpm पर 85bhp की पावर और 3,300rpm पर 113Nm का टॉर्क पैदा करता है।

इंजन को 5 स्पीड मैनुअल या AMT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसके AMT वैरिएंट में ट्रैक्शन प्रो मोड मिलेगा। इसे प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्लिश्ड और क्रिएटिव जैसे 4 वैरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा।

इसे ऑर्कस व्हाइट, डेटोना ग्रे, कैलीप्सो रेड, टॉरनेडो ब्लू, ट्रॉपिकल मिस्ट, एटॉमिक ऑरेंज और मेटियोर ब्रॉन्ज कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

टाटा पंच Tata Punch की सेफ्टी

कार में एक कूलिंग ग्लोब बॉक्स, सेकेंड रो आर्म रेस्ट, ऑटोमैटिक हेडलैम्प, रेन सेंसिंग वायपर्स, डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमायंडर, स्पीड अलर्ट, ब्रेक स्वे कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, टायर पंचर रिपेयर किट जैसे फीचर्स स्टैंडर्स वैरिएंट में भी मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Are Anushka Sharma and cricketer Virat Kohli expecting their second Vegetable Dalia Recipe: ‘वेजिटेबल दलिया रेसिपी’ बनाने के लिए यह खास Sapta Sagaradaache Ello- Side A now available on Prime Video Shah Rukh Khan Kissa: जब छत से कूदने वाले थे शाहरुख खान, फिर बेटी सुहाना ने पिता को बचाने के लिए किया था ये काम Thai Red Curry: घर पर भी बना सकते हैं थाई रेड करी, बस आपको इन