The Rings Of Power Teaser Release: हॉलीवुड सीरीज की इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी डिमांड है। यही वजह है कि एक के बाद एक वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं।
फैंस फिल्मों के अलावा वेब सीरीज का भी बड़ी बेसब्री से इंतजार करते है। हर हफ्ते जहां थ्रिलर, क्राइम और रोमांस से भरी फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिल रही हैं।
वहीं अब एक हॉरर सीरीज ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ का खौफनाक टीजर भी रिलीज कर दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि एपिक फैंटेसी एडवेंचर फिल्म ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स-द रिंग्स ऑफ पॉवर’ की सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर 240 देशों में प्रीमियर किया जाएगा।
अब 60 सेकेंड का टीजर होश उड़ा रहा है, इसका मेन टीजर 14 जुलाई को आने वाला है।
The Rings Of Power Teaser Release
अमेजन प्राइम के मच अवेटेड सीरीज ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स-द रिंग्स ऑफ पॉवर’ का नया स्नीक पीक वीडियो लॉन्च किया गया है।
इसमें एक मीटिओर को धरती पर गिरते हुए दिखाया जाता है, जिसे देख लोगों के चेहरे पर डर साफ-साफ दिखाई दे रहा है। सीरीज के मेकर्स ने पहले ही कंफर्म कर दिया है
कि इसके 5 सीजन प्रीमियर किए जाएंगे, आगे बता दें कि 2 सितंबर से इस सीरीज को रिलीज किया जाएगा।
आगे बता दें कि ये सीरीज ‘जेआरआर टॉल्किन’ के ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ नॉवल पर आधारित है। इस वेब सीरीज को ‘द हॉबिट’ फ्रैंचाइजी की प्रसिद्ध फिल्म में दर्शाए गए समय से हजारों साल पहले सेट किया जाएगा।
इसमें मिडिल अर्थ की सेकंड एज की झलक दिखाई गई है। सीरीज की कहानी को युवा गैरड्रील के नजरिए से आगे बढ़ाया जाएगा।
इसके अलावा ये सीरीज इंग्लिश समेत हिंदी, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में एक साथ रिलीज की जाएगी।
पीटर जैक्सन निर्देशित फिल्मों की सीरीज को दुनिया की सबसे बड़ी और असरदार फिल्म सीरीज में गिना जाता है।