TOP 10 SAFETY FEATURES CAR: कई बार ग्राहक कार खरीदते समय सेफ्टी फीचर्स की जानकारी नहीं होने पर या कम कीमत के चलते सुरक्षा से समझौता कर लेते हैं. ऐसा करना जिंदगी को भी खतरे में डाल सकता है.
अगर आप भी नई कार खरीदने जा रहे हैं तो कार के जरूरी फीचर्स को जरूर रखना चाहिए. ये फीचर्स मुसीबत के वक्त में हमारी सुरक्षा करते हैं
ये हैं वे 10 फीचर्स जो किसी भी नई कार में जरूर होना चाहिए.
TOP 10 SAFETY FEATURES CAR
ब्लाइंड स्पॉट वॉर्निंग
एक ब्लाइंड स्पॉट-असिस्ट आपको सड़क पर पीछे की तरफ से आने वाली ऐसी गाड़ियों से अलर्ट करता है, जो आपके ओआरवीएम में दिखाई नहीं दे सकती हैं. इस प्रकार आपको दुर्घटनाओं से बचने में मदद मिलती है.
एबीएस विथ ईबीडी
इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम एक ऐसा फंक्शन है, जो आपके ब्रेक को पैनिक ब्रेकिंग स्थितियों के दौरान लॉक होने से रोकता है. यह आपको एक ही समय में ब्रेक लगाने और चलाने में मदद करता है.
टायर और पहिए का आकार
कारों में टायर का साइज हमेशा सही होना चाहिए, क्योंकि इन्हीं के ऊपर पूरी कार का दारोमदार होता है. एलॉय व्हील का साइज चौड़ा होना चाहिए.
इससे कार को बेहतर कंट्रोल और रोड पर अच्छी पकड़ मिलती है. जल्दबाजी में ब्रेक लगाने पर कार अपना कंट्रोल बनाए रखती है.
बॉडी स्ट्रक्चर
एक कार में एक हाई टेन्साइल स्टील स्ट्रक्चर एक महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर्स है. दुर्घटना के दौरन कार की सही स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग जान के जोखिम को काफी कम कर देती है. इसे समझने के लिए आप कार की क्रैश-टेस्ट रेटिंग जरूर देखें.
एडजेस्टेबल सीट बेल्ट
सीट बेल्ट टक्कर के दौरान आपको अपनी जगह पर रखती हैं. वहीं, जो सीट बेल्ड आपकी बॉडी के हिसाब से एडजस्ट हो सकती हैं, वे ज्यादा सुरक्षित होती हैं.
अगर कार में एडजस्टेबल सीट बेल्ट नहीं है तो आप टक्कर के दौरान गंभीर रूप से घायल हो सकते हैं.
साइड और कर्टन एयरबैग
साइड और कर्टेन एयरबैग दुर्घटना में यात्रियों को साइड से होने वाली टक्कर और पलटने पर सुरक्षित रखते हैं. ये एयरबैग साइड के खंभों से निकलते हैं और आपको साइड की टक्कर के बल से बचाते हैं.
टीपीएमएस
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सेंसर टायर में प्रेशर बताने वाले सेंसर होते हैं, जो आपको कम प्रेशर होने पर वॉर्निंग देते हैं. यह डिफ्लेटिंग/पंचर टायर के कारण होने वाली दुर्घटना को रोकने में मदद कर सकता है.
रियर हेड रिस्ट्रेंट्स
रियर हेड रिस्ट्रेंट्स उस वक्त गंभीर चोट लगने से बचाते हैं, जो कोई कार में पीछे से टक्कर मारता है. इनके लगे होने से टक्कर के वक्त गर्दन और कंधों को चोट कम आती है.
बैठते वक्त इसकी पोजीशन को हाइट के हिसाब से एडजस्ट करके बैठना चाहिए. इसकी हाइट कम से कम अपनी आंखों तक रखनी चाहिए.
फॉग लैंप
सर्दियों के मौसम में दुर्घटना होने पर यह फीचर काफी महत्वपूर्ण होता है. सर्दियों के मौसम में फॉग होने की वजह से रोशनी सही तरह नहीं मिल पाती, जिससे दुर्घटना का खतरा काफी बढ़ जाता है. फॉग लाइट खराब मौसम में सही विजन देती है.
पार्किंग सेंसर और कैमरा
पार्किंग कैमरा और सेंसर के होने पर आप बिना किसी व्यक्ति की मदद से गाड़ी को आसानी से पार्क और बैक कर सकते हैं. यह फीचर तंग और संकरी गलियों से गुजरते समय काफी मददगार होता है.